बिहार: वैशाली में बदमाशों ने मुंशी को मारी गोली, हालत नाजुक; पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के वैशाली जिले में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के नेशनल हाईवे-22 एकारा ब्रिज पर बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने एक राजस्व कर्मचारी के मुंशी को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल मुंशी को डायल 112 की पुलिस ने इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया.
जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, गम्भीर रूप से घायल मुंशी की हालत नाजुक है. घायल मुंशी को अज्ञात अपराधियों ने आधा दर्जन से अधिक गोलियां मारी हैं.
घटना का जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 8 खोखा बरामद किया है. जानकारी के अनुसार वैशाली जिले के काजीपुर थाना क्षेत्र के अफजलपुर धोबघट्टी निवासी बृजनंदन सिंह का बेटा 45 वर्षीय मुकेश कुमार बाइक से जा रहा था. उसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने एकारा पुल पर गोलियों से छलनी कर दिया और फरार हो गया.
पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली गोलीबारी की घटना में घायल मुकेश कुमार राजस्व कर्मचारी के निजी मुंशी के रूप में काम करते हैं. बाईक सवार अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. स्थानीय लोगों के मुताबिक, घटना के पीछे आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है. पुलिस हर एंगल से घटना की जांच पड़ताल करने में जुटी है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भय का माहौल है.
वहीं सूचना की जानकारी मिलने पर घायल मुंशी के परिजन अस्पताल पहुंच गए.सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस घटना के विषय में काजीपुर थाना प्रभारी रूपेश कुमार के मुताबिक, मुकेश कुमार को गोली लगी है.घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है. वहीं पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है.
घटना की सूचना मिलते ही घायल के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और घायल को देखकर रोने-बिलखने लगे. वही घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ सदर अस्पताल में लगगई.
यह भी पढ़े
तरैया पुलिस ने गृहभेदन के 03 कांडो का सफल उदभेदन कर 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
भारत में 36 वर्ष बाद सलमान रुश्दी की ‘द सैटेनिक वर्सेज’ बिकेगी
समय चाहे कितना भी विपरीत हो, राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं- पीएम मोदी
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म जयंती मनाई गई
ई -शिक्षाकोष ऐप से हाजिरी बनाने को लेकर परेशान रहे शिक्षक