बिहार : नीतीश कुमार गिरफ्तार, कई हथियार बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र से पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने संयुक्त छापेमारी कर 2 लाख रुपए के इनामी अपराधी नीतीश कुमार सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने कई हथियार भी बरामद किए हैं। बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने मंगलवार को बताया कि चकवा गांव के रहने वाले नीतीश कुमार पर आर्म्स एक्ट, हत्या, लूट एवं डकैती जैसे कई गंभीर अपराध में शामिल होने के आरोप हैं।
पुलिस को इसकी आठ से अधिक संगीन मामले में तलाश थी। पुलिस ने नीतीश कुमार पर 2 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था।मनीष कुमार ने बताया कि नीतीश कुमार की निशानदेही पर चेरिया बरियारपुर थाना के खंजापुर गांव में छापेमारी कर पिन्टू कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 2 देशी पिस्तौल, 4 देशी कट्टा, 63 जिंदा कारतूस और 3 मैगजीन बरामद किए गए हैं। पुलिस दोनों गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है।
टॉप टेन में शामिल था कुख्यात बदमाश नीतीश कुमार दूसरे कार्रवाई में गढ़हारा थाना पुलिस ने बाइक सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से दो पिस्टल और दो कारतूस बरामद किया गया है। एसपी मनीष ने मीडिया को बताया कि बेगूसराय जिले का टॉप टेन में शामिल कुख्यात बदमाश नीतीश कुमार को एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है।बता दें की नीतीश कुमार जिले का सबसे कुख्यात बदमाश है। इस पर हत्या, लूट के कई संगीन मामले दर्ज हैं। एसपी ने कहा कि नीतीश की गिरफ्तारी से इलाके में अपराध में कमी आएगी।
यह भी पढ़े
भोजशाला मंदिर-कमाल मौला मस्जिद परिसर क्या है?
छपरा की स्वाति मिश्रा ने मचाया धमाल,कैसे?
भारतीय नागरिकता के लिए यहां और ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई