बिहार: फटी तs फटी… पावर ना घटी रे! भोजपुरी गाने पर लहरा रहा दो-दो पिस्टल
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क :
बिहार के सीतामढ़ी जिले में युवाओं में पिस्टल लहराने का चलन बढ़ते जा रहा है। पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल करने का ट्रेंड खूब चला हुआ है। पुलिस ऐसे युवाओं को गिरफ्तार कर जेल भी भेजती रही है। फिर भी पिस्टल लहराने वाला ट्रेंड थम नहीं रहा है।
जिला पुलिस चेतावनी भी दे चुकी है कि पिस्टल के साथ प्रदर्शन करने वालों को सीधे जेल भेजा जाएगा। इस चेतावनी के बावजूद ऐसे युवा है, जो बेखौफ होकर पिस्टल वाला वीडियो बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिला पुलिस ने एक युवक को फिर जेल भेजी है। यह युवक एक नहीं, बल्कि दो पिस्टल के साथ अपना वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था।
परसौनी थाना क्षेत्र का है युवक
गिरफ्तार युवक का नाम मुन्नू कुमार के रूप में हुई है। वह परसौनी थाना क्षेत्र के रमनी गांव का रहने वाला है। वीडियो में वह दोनों हाथों में पिस्टल लहराते दिख रहा है। बाद में दोनों पिस्टल एक हाथ में लेकर लहरा रहा है। खास बात यह कि वीडियो देखने से क्लियर हो गया है कि वह पिस्टल वाला अपना वीडियो तैयार करा रहा है। यानी कोई दूसरा युवक उसका वीडियो बना रहा है।
पुलिस ने वीडियो शूट कराने वाले मुन्नू के साथ ही वीडियो शूट करने वाले युवक को भी दबोच कर न्यायिक हिरासत में भेज दी है। वीडियो में एक गाना का कुछ अंश सुनाई दे रहा है। गाना है ‘फटी तs फटी… पावर ना घटी रे…।
यह भी पढ़े
मुजफ्फरपुर में दुकान में घुसा ट्रक, सो रहे थे लोग, एक शख्स ने तोड़ा दम
पटना में अपराधी बेलगाम, राजद कार्यकर्ता की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलीबारी से दहला इलाका
राजस्थान में कांग्रेस की हार के बाद सीएम गहलोत ने दिया इस्तीफा, बीजेपी में हलचल तेज
RJD सांसद मनोज झा का दावा: भाजपा दक्षिण भारत से खत्म हो गई
बसंतपुर थाना कांड संख्या 105/2017 के फरार अभियुक्त के घर इश्तहार चिपकाया गया
Raghunathpur: स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं की दिखी प्रतिभा