बिहार पुलिस ने 15 लाख की लूट मामले में कुख्यात लूटेरों को गिरफ्तार किया.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के गोपालगंज में बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बिहार और यूपी के 9 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 2 ऑटोमैटिक देसी कट्टा, 2 पिस्तौल, 5 जिंदा कारतूस, 1 मोबाइल फोन, लूट में इस्तमाल की गई एक बोलेरो, लूटा गया ट्रक और लाखों रुपए के सरिया को भी बरामद की है। पुलिस ने यह कार्रवाई मीरगंज के छाप, UP के देवरिया और छपरा में की है।
SP आनंद कुमार ने बताया कि मीरगंज के छाप में बीते 15 जुलाई को अपराधियों ने हथियार के बल पर 15 लाख रुपए के सरिया के साथ ट्रक को लूट लिए थे और ड्राइवर व खलासी को बंधक बनाकर बरौली के देवापुर में छोड़ दिया गया था। घटना के बाद फौरन हथुआ SDPO के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। इसके बाद तकनीकी अनुसंधान के आधार छापेमारी कर टीम में मंगलवार अहले सुबह 9 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया। अपराधियों की पहचान UP निवासी संतोष जायसवाल, भोला जायसवाल व प्रमोद भगत, सिकंदर सिद्दकी, सीवान जिला निवासी गुड्डू कुमार, सोनू कुमार, पवन कुमार यादव दीपक रात और बगहा निवासी अजय कुमार के रूप में हुई।
SP ने बताया कि ये सभी अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं। सभी यूपी और बिहार में रोड लूट की वारदत को अंजाम देते हैं। लूटेरों से पूछताछ की जा रही है। इनकी निशानदेही के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी चल रही है।
- खबरें और भी हैं...
- बिहार में स्वास्थ्य मंत्री के जिले सीवान के DIO ऑफिस में वैक्सीन के नाम पर 500-500 रुपए की वसूली.
- कोरोना महामारी को लेकर जांच व टीकाकरण प्राथमिकता: डीएम
- शांति समिति की बैठक में शांति व सौहार्द बनाये रखने की अपील
- जल संकट गंभीर वैश्विक समस्या है,कैसे?