बिहार पुलिस के बस ने तीन को कुचला मौके पर ही मौत
पुलिस जान लेकर भागे वही पुलिस बस एवं मोटरसाईकिल धू-धू कर जले
जदयू जिला कार्यालय में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती धूम- धाम से मनाया गया
श्रीनारद मीडिया मनोज कुमार तिवारी. छपरा, (सारण)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सिताबदियारा में जेपी जयंती कार्यक्रम से लौटने के क्रम में पुलिस बस ने छपरा सिवान मुख्य मार्ग पर बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। जिससे तीनों युवकों की मौत मौके पर हो गई। इस घटना के बाद बस और बाइक दोनों में आग लग गई। घटना रिविलगंज थाना थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के समीप की है।
मृत तीनों युवकों की पहचान कोपा थाना क्षेत्र के पोखर भिंडा गांव निवासी सत्यनारायण मांझी के पुत्र बाबूलाल मांझी, सुखलाल मांझी के पुत्र कुंदन मांझी एवं तीसरा युवक पोखरभिंडा निवासी देवनाथ मांझी का दमाद बताया जा रहा है. जो की मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मगाईडीह गांव का रहनेवाला है।
वहीँ दुर्घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया। इस दौरान लोगों ने जमकर बवाल काटा। हालाँकि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन किसी हालात में मानने को तैयार नहीं थे l
जदयू जिला कार्यालय में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती धूम- धाम से मनाया गया
जदयू जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह के अध्यक्षता में जिला कार्यालय डाकबंगला रोड छपरा में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के तैल चित्र पर मलार्पण कर जयंती मनाया गया जिला अध्यक्ष ने जेपी के जीवनी पर प्रकाश ड़ालते हुए कहा की जयप्रकाश नारायण भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता थे उन्हें 1970 में इंदिरा गांधी के विरुद्ध विपक्ष का नेतृत्व करने के लिए जाना जाता है इंदिरा गांधी को पदच्युत करने के लिए उन्होंने ‘सम्पूर्ण क्रांति’ नामक आंदोलन चलाया वे समाज सेवक थे जिन्हे लोकनायक के नाम से भी जाना जाता है.
जयंती समारोह में अरशद परवेज मुन्नी जी , सुरेश कुमार सिंह,महेश सिंह, राजेश त्यागी,काजिम रजा रिजवी,बाल्मीकि पाठक,प्रोशोतम सिंह गुड्डा,जिला प्रवक्ता मोहम्मद फिरोज,प्रभुनाथ पटेल, कुसुम देवीब, ईo प्रभास संकर,प्रदीप गुप्ता,राकेश भारती,ब्रजेश सिंह,जहागीर आलम मुन्ना, सकीला बानो, नीतू कुमारी,रंवीर सिंह,रमेश किशन कुशवाहा,मुस्तुफा कमाल, जुनैद खान,जितेश सिंह इत्यादि उपस्थित थे.
- यह भी पढ़े………
- रघुनाथपुर में पुलिस टीम पर हमला.एक सिपाही गम्भीर रूप से हुआ घायल,सीवान रेफर
- जाति जनगणना की चल रही है तैयारी, अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में होगी अधिकारिक घोषणा !
- सीवान जिले को जल्द फोरलेन सड़क की सौगात मिलने वाली है,कैसे?
- सारण के पानापुर में असमय आयी बाढ़ से लाखों का नुकसान