बिहार पुलिस ने सहरसा और पूर्णिया के ‘कुख्यात अपराधी’ को दबोचा, ये दीपावली जेल में बिताएगा कुख्यात विकास यादव
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार की सहरसा जिला पुलिस ने शुक्रवार को 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी विकास यादव को उसके भाई बंटी यादव के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार इनामी अपराधी के ऊपर कुल 15 मामले दर्ज हैं। जबकि, उसके भाई पर कुल सात मामले दर्ज हैं। कुख्यात विकास यादव चढ़ गया पुलिस के हत्थे पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सौर बाजार के भवटिया गांव निवासी कुख्यात अपराधी विकास यादव दिवाली और छठ पूजा को लेकर अपने गांव आया है।
पुलिस ने तत्काल एक संयुक्त टीम गठित की और दोनों को उनके गांव से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, दोनों आर्म्स एक्ट, लूट, अपहरण, छिनतई और शराब के मामले में फरार चल रहे थे। वांटेड के साथ भाई भी गिरफ्तार, एसपी हिमांशु ने बताया कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार अभियान चला रही है।इसी दौरान पुलिस ने कुख्यात अपराधी विकास यादव को उसके भाई के साथ गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि विकास यादव अंतर-जिला अपराधी है, जिसके ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित था। इस दौरान उसके भाई कृष्णा कुमार उर्फ बंटी यादव को भी गिरफ्तार किया गया। सहरसा के साथ पूर्णिया का भी था खौफ! एसपी ने बताया कि विकास यादव के खिलाफ सहरसा और पूर्णिया जिले में कई मामले दर्ज हैं। जबकि, बंटी यादव सहरसा और सुपौल में कई मामलों का आरोपी है। इनका आपराधिक गिरोह सौरबाजार इलाके में एक्टिव रहता था। गिरोह लूटकांड, आर्म्स एक्ट और मद्य निषेद्य मामले में वांछित था।
यह भी पढ़े
पुलिस को चकमा देकर कर रहे थे शराब की कारोबार,तुरकौलिया थाना की पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार
सुभाष राय की पुस्तक भोजपुरी आलोचना के प्रस्तावना का हुआ विमोचन
दीपावली की रात्रि हुई मां काली की पूजा अर्चना
जिसे मारना है आप मारिये, मुझे कोई मतलब नहीं- पप्पू यादव
पटना उपचार के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल महिला की हुई मौत