बिहार पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई
पूर्वी चम्पारण जिला के चकिया बाजार में हुए करोड़ो रुपए के ज्वेलरी लूटकांड का खुलासा करने के बाद चांदी और नगदी को बरामद किया
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क:
बिहार की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पूर्वी चम्पारण जिला के चकिया बाजार में दिनदहाड़े हुए करोड़ो रुपए के ज्वेलरी लूटकांड का खुलासा करने के बाद पुलिस ने लूटे गये चांदी और नगदी को बरामद किया है. पुलिस ने दिल्ली में छापेमारी कर सुबोध यादव नामक एक अपराधी को गिरफ्तार किया, जिसकी निशानेदेही पर चकिया थाना के कोयला बेलवा गांव से घटना के मास्टर माइंड और लाइनर को गिरफ्तार किया गया.
उसके घर से पुलिस ने लूटे गये सोना की बिक्री से मिले 14 लाख 60 हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त पिस्टल और तीन कारतूस को बरामद किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने लाइनर के घर से आधा किलो मादक पदार्थ चरस भी बरामद किया है. दरअसल बीते 25 मई को चकिया मुख्य बाजार स्थित देवीलाल ज्वेलर्स नामक दुकान में दिनदहाड़े नकाबपोश छह अपराधियों ने हथियार के बल पर बड़ी घटना को अंजाम दिया था. अपराधियों ने व्यवसाय कर रहे दो भाईयों को गोली मारने के साथ दुकान से बोरों में भरकर आभूषण को लूटा था और भाग निकले थे.
पूरी घटना का सीसीटीवी कैमरे में तस्वीर कैद हो गयी, जिससे पुलिस को अपराधियों के गिरोह के उद्भेदन में सहायता मिली है. पुलिस ने घटना के 72 घन्टे बाद ही अपराधियों के गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया था. घटना के बाद दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित व्यवसायी ने दो करोड़ 70 लाख रुपये के आभूषण के लूट की बात कही थी. दिनदहाड़े हुई घटना को पुलिस ने चैलेंज के रूप में लिया और इसके बाद मामले का पटाक्षेप कर दिया है. चकिया के डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना के पकहां गांव निवासी सतेन्द्र राय के पुत्र सुबोध राय ने घटना में मुख्य भूमिका निभायी थी, जिसे पुलिस ने दिल्ली से क्राइम ब्रांच के सहयोग से पकड़ा है.
पकड़े गये अपराधी ने पुलिस को चकमा देने के लिए पहले नाम पता गलत बताया, लेकिन घटनास्थल से प्राप्त सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर और वैज्ञानिक अनुसंधान से युक्त अपराधकर्मी की शिनाख्त हुई. गिरफ्तारी के बाद सुबोध राय ने घटना में अपनी भूमिका को बताया जिसके आधार पर लूट के आभूषण में इसके हिस्से में प्राप्त सोने जिसे बैकुंठपुर निवासी मुकुंद जी उर्फ विवेक कुमार को बेचा था जिसके एवज में उसे पंद्रह लाख रुपए विवेक कुमार के मिले थे जिसे पुलिस ने एक अन्य अपराधी कुन्दन के घर के पीछे गोबर के ढेर से बरामद किया है.
डीएसपी ने बताया कि अपराधी कुन्दन के घर से लूट का एक किलो चांदी बरामद किया गया है. कुंदन कुमार के घर के बगल मेंं गोबर के ढेर के नीचे छिपा कर रखे चौदह लाख साठ हजार रुपए, एक पिस्टल और तीन गोली पुलिस ने बरामद किया. डीएसपी ने बताया कि लूट की योजना चकिया के अपराधियों के इशारे पर मुजफ्फरपुर और केसरिया के निवासी पेशेवर अपराधी ने बनायी थी. इस अपराध की योजना में दस अपराधी शामिल थे, जिसमें से पुलिस ने छह अपराधियों को अभी तक गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़े
पटना एम्स के डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से एक महिला मरीज की जान पर आफत बन आई
नियमित तौर योगासन करने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहेगा.
ब्रेस्ट में ये बदलाव दिखें तो जानिए क्या करना जरूरी?
सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत , छः व्यक्ति घायल
भगवानपुर हाट की खबरें ः फर्जी मोबाइल सिम लेने के मामले में तीन पर प्राथमिकी दर्ज