बिहार पुलिस ने जारी किए आंकड़े, लूट में मधेपुरा, बलात्कार में पूर्णिया तो हत्या में पटना राज्य में टॉप पर
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :
लूट की घटनाओं में मधेपुरा, बलात्कार में पूर्णिया और हत्या में पटना जिला राज्यभर में टॉप पर है। राज्यभर में इस साल के पहले त्रैमास (जनवरी-मार्च) में घटित आपराधिक घटनाओं की पुलिस मुख्यालय में समीक्षा की गयी, जिसके बाद सामने आये आंकड़े ने बताया कि किस जिले में इन तीन महीनों में किस तरह के अपराध का क्या हाल रहा। समीक्षा के बाद सीआईडी के एडीजी विनय कुमार ने सभी जिलों को समीक्षा रिपोर्ट भेज दी है और जिन जिलों में अपराध बढ़ा है, वहां अपराध नियंत्रण को लेकर दिशा निर्देश भी दिया गया है।
हत्या कम तो डकैती के मामले बढ़े
पिछले त्रैमास की तुलना की जाये तो पूरे राज्यभर में अपराध के कई हेड में कमी आई, जबकि कई में वृद्धि भी हुई है। पिछले साल अक्टूबर से दिसंबर के त्रैमास में पूरे राज्य में हत्या के कुल 743 कांड दर्ज किये गये थे जो इस त्रैमासिक में घटकर 640 रह गया। डकैती की बात की जाये तो इसमें वृद्धि हुई है। पिछले साल अक्टूबर से दिसंबर तक पूरे राज्य में डकैती के कुल 51 कांड दर्ज किये गये थे जो इस त्रैमास में बढ़कर 72 हो गया। इसी तरह लूट की घटनाओं की बात की जाये तो पिछले साल अक्टूबर से दिसंबर के त्रैमास में पूरे राज्य में लूट की 521 कांड दर्ज किये गये थे जो इस त्रैमास में बढ़कर 665 हो गया।
जनवरी-मार्च 2021 में अपराध के मुख्य हेड में टॉप चार जिले
हत्या
पटना- 40
मुजफ्फरपुर- 38
गया- 31
पूर्णिया- 31
लूट
मधेपुरा – 47
सारण – 43
वैशाली – 41
मोतिहारी – 38
बलात्कार
पूर्णिया – 26
पटना – 20
गया – 20
कटिहार – 19
डकैती
वैशाली – 06
नालंदा – 05
सिवान – 05
गया – 04
चोरी
पटना – 153
वैशाली – 62
मुजफ्फरपुर – 52
गया – 42
सारण – 39
प्रति लाख जनसंख्या और क्षेत्रफल में अपराध दर मामले में सेंट्रल रेंज टॉप पर
पुलिस मुख्यालय ने रेंज वाइज प्रति लाख जनसंख्या और प्रति वर्ग किमी क्षेत्रफल के आधार पर अपराध दर का भी आंकड़ा तैयार किया है। इसकी बात की जाये तो प्रति लाख जनसंख्या और प्रति वर्ग किमी अपराध दर में सेंट्रल रेंज टॉप पर रहा। सेंट्रल रेंज में प्रति लाख जनसंख्या पर अपराध का दर 102.13 रहा जबकि प्रति वर्ग किमी पर अपराध का दर 1.97 रहा। दूसरे नंबर पर शाहाबाद रेंज रहा जहां प्रति लाख जनसंख्या पर अपराध का दर 56.52 रहा जबकि प्रति वर्ग किमी पर अपराध का दर 0.56 रहा। इस कटेगरी में तीसरे नंबर पर मगध रेंज 53.67 और 0.56 के साथ रहा। सारण में यह दर 57.58 और 1.02 रहा। चंपारण रेंज का दर 51.33 और 0.62 रहा। तिरहुत रेंज में 53.63 और 1.04, मिथिला रेंज में अपराध का दर क्रमश: 34.46 और 0.70 रहा, कोसी रेंज में यह दर 41.83 और 0.54 रहा। पूर्णिया रेंज में 36.84 और 0.45 रहा। भागलपुर रेंज में 55.54 और 0.63 रहा। मुंगेर में 54.06 और 0.49 रहा और बेगूसराय रेंज में प्रति लाख जनसंख्या पर अपराध का दर 48.13 रहा जबकि प्रति वर्ग किमी पर अपराध का दर 0.81 रहा।
यह भी पढ़े
मानवाधिकार आयोग ने उच्चन्यायलय के आदेश पर 7 सदस्यों वाली कमेटी बनाई, पीड़ितों की शिकायतें सुनेगी.
वायरस का रूप बदल रहा है,इसलिए हमें सावधान रहना है.