सांगठनिक विस्तार को लेकर बिहार कुम्हार प्रजापति समंवय समिति की हुई  बैठक 

 

सांगठनिक विस्तार को लेकर बिहार कुम्हार प्रजापति समंवय समिति की हुई  बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):


बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति जिला इकाई गोपालगंज के पदाधिकारियों की बैठक गोपालगंज शहर के थावे रोड के कौशल्या चौक स्थित प्रताप मैरिज हॉल में हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पंडित ने की। इस बैठक में शामिल सभी सदस्यों ने आपसी एकता और सांगठनिक मजबूती पर बल देते हुए निर्णय लिया कि प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में रविवार को नियमित रुप से बैठक की जाएगी।

साथ ही, शनिवार और रविवार के दिन सदस्यता अभियान चलाया जायेगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जा सके। निर्णय लिया गया कि सदस्यता अभियान के दौरान संगठन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। संगठन की मजबूती के लिए पंचायतों में जाकर अपनी बातों को रखेंगे एवं समस्याओं समाधान पर विचार-विमर्श करेंगे।

जबकि जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा कि सभी प्रखंडों में अध्यक्ष सचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव कराया जाए।इसी कड़ी में डॉ श्रीराम प्रजापति ने कहा कि सबसे पहले गोपालगंज शहरी क्षेत्र के लोगो को जोड़ना चाहिए ताकि शहर से गांवों तक संगठन की मजबूती संदेश जा सके।

जिससे संगठन की मजबूती मिलेगी। सभी सदस्यों ने संगठन के की सुझावों पर सहमति जताते हुए इसे अमलीजामा पहनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पंडित, जिला सचिव सुनील कुमार, जिला कोषाध्यक्ष प्रेमनाथ पंडित,जिलाअंकेक्षक ओम प्रकाश पंडित, डॉ श्रीराम प्रजापति ,डॉ गांधी प्रजापति, लालबाबू पंडित,टाइगर कुमार पंडित,सत्यनारायण पंडित, हरेंद्र पंडित, अजय कुमार, तारकेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।

 

यह भी पढ़े

भाजपा मंडल कार्यसमिति की में पूर्व मंत्री ने दिये कई दिशानिर्देश

भाकपा माले का 12वां जिला सम्मेलन संपन्न

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी  का जिला कमेटी की बैठक  आयोजित

गया में 22 पुलिस अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई

ट्रक ने मोटर साइकिल सवार को मारी टक्कर, घटना स्थल पर हुई मौत

पार्टनर के साथ अंतरंग होने के होते हैं कई फायदे

कॉलगर्ल सप्लायर के पास से मधेपुरा एसपी का मोबाइल बरामद होने के मामले में जांच कमेटी का गठन

बदमाशों ने मजदूर की धारदार हथियार से हत्या की,क्यों ?

Leave a Reply

error: Content is protected !!