बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ सीवान के प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह काउंसलर मनोनीत
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ सिवान शाखा की पूर्व निर्धारित कार्यक्रम निमित रविवार को निराला नगर स्थित स्व महेंद्र प्रसाद शाही, शिक्षक सेवा सदन में फणींद्र मोहन सिन्हा वरीय उपाध्यक्ष के अध्यक्षता हुई। नूतन वर्ष 2025में प्रथम बैठक को संबोधित करते हुए श्री सिन्हा ने उपस्थित जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए संघीय अधिकारियों को शुभकामनाएं, स्वागत किया।
प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह का अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ का काउंसलर मनोनीत किए जाने पर कार्यकारी प्रधान सचिव विश्वमोहन कुमार सिंह ने अंग वस्त्र, बुके देकर स्वागत किया।
वही दूसरी तरफ जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर टीपू ने बताया कि शिक्षकों की चट्टानी एकता, अनुशासन का परिचय है कि आज के कार्यवाली में अंकित बिंदुओं पर सर्व सम्मति निर्णय लिया गया। साथ ही साथ प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह के काउंसलर मनोनीत किए जाने पर जिले भर के साथी शिक्षकों ने अपनी भावना से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
शिक्षकों की भावनाओं का समादार करते हुए कार्यवाली के परिप्रेक्ष्य में अग्रेत्तर कार्यवाई हेतु प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह, कार्यकारी प्रधान सचिव विश्वमोहन कुमार सिंह को अधिकृत किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा जारी अवकाश तालिका का वितरण भी सभी स्तर के संघीय अधिकारियों को दिया गया। बैठक में वरीय उप प्रधान सचिव शिव सागर सिंह, रंजन राय, अवधेश यादव धर्मेंद्र कुमार, सहमसद अली, नरेन्द्र शुक्ल, रामायण सिंह, संजीव कुमार पाण्डेय, अरुण कुमार सिंह, अशोक कुमार कुंवर, विक्रमा पण्डित, कामता प्रसाद सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : चौकीदारी परेड में चौकीदारों को अपर थानाध्यक्ष ने चौकस रहने का दिया निर्देश
बुजुर्गों को चिकित्सीय परामर्श लेना जरूरी
आरा के 15 बालू माफिया-हिस्ट्रीशीटर पर इनाम की घोषणा, सभी के नाम भी आए सामने; SP ने लिया एक्शन
दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला का निधन
जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के आदेश के बावजूद भी नियोजित का वेतन भुगतान लंबित
बिहार के छपरा नगर में सर्वप्रथम अंग्रेजों ने नहीं डच व्यापारियों ने स्कूल का निर्माण कराया था!