बिहार के राज्यपाल से मिले बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई
70वीं प्रारंभिक परीक्षा को निरस्त करने की मांग को लेकर हो रहा है धरना प्रदर्शन
किसी भी हाल में नहीं होगा री-एग्जाम-बिहार लोक सेवा आयोग
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को निरस्त करने की मांग को लेकर पटना में इन दिनों अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच खबर है कि BPSC के चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने सोमवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की है. इस मुलाकात में उन्होंने राज्यपाल को पूरी स्थिति से कराया है. सूत्रों के मुताबिक मुलाकात के दौरान उन्होंने गवर्नर को बताया कि आयोग अभी भी दोबारा परीक्षा कराने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं है. मुलाकात के बाद बीपीएससी के चेयरमैन राजभवन से निकले तो उन्होंने मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया.
विरोध प्रदर्शन के बावजूद री-एग्जाम के लिए तैयार नहीं आयोग
बीपीएससी अभ्यर्थी पिछले 13 दिनों से राजधानी के कई इलाकों में परीक्षा के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान पुलिस के लाठीचार्ज करने की भी खबर सामने आ रही है. इसके बावजूद बीपीएएसी री-एग्जाम कराने के लिए तैयार नहीं है. पिछले दिनों मीडिया से बात करते हुए आयोग के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने की बात से इंकार किया था. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि आयोग किसी भी हाल में री-एग्जाम नहीं कराएगा. इसके साथ ही उन्होंने अभ्यर्थियों से अप्रैल में होने वाले मेंस एग्जाम के लिए तैयारी करने के लिए कहा था.
पैदल मार्च के दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों पर किया लाठीचार्ज
रविवार को गांधी मैदान में छात्र संसद के बाद छात्रों ने पैदल मार्च निकाला था. वह मुख्यमंत्री से मिलने के लिए मुख्यमंत्री आवास की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान जेपी गोलंबर के पास उनकी पुलिस से कहासुनी हो गई. जिसके बाद पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के साथ ही पानी का बौछार कर दिया.
बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इस घटना के बाद मीडिया से बात करते हुए बीपीएससी के सचिव सत्यप्रकाश शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो इसके लिए पुलिस को किसी भी तरह की कार्यवाई की छूट है. आयोग का विधि व्यवस्था से कोई लेना देना नहीं है. वहीं, इस दौरान उन्होंने कहा कि आयोग किसी भी तरह का री-एग्जाम करवाने नहीं जा रहा है.
किसी भी हाल में नहीं होगा री-एग्जाम: सत्यप्रकाश शर्मा
मीडिया से बात करते हुए बीपीएससी के सचिव सत्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि धरना प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने किसी भी तरह का पेपर लीक होने का सबूत नहीं दिया है. परीक्षा के दौरान पूरे प्रदेश से कही भी पेपर लीक की कोई खबर सामने नहीं आई. सिर्फ बापू परीक्षा केंद्र से गड़बड़ी की आशंका थी, जिसके बाद आयोग ने तुरंत एक्शन लेते हुए वहां का परीक्षा कैंसिल कर दिया और 4 जनवरी को पुन: परीक्षा लेने का ऐलान किया.
मेंस की तैयारी करे अभ्यर्थी
बता दें कि दो दिन पहले मीडिया से बात करते हुए आयोग के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने भी यही कहा था कि किसी भी हाल मेंं प्रारंभिक परीक्षा रद्द नहीं होगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा मेंस की परीक्षा अप्रैल महीने में आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी में जुट जाए.
- यह भी पढ़े…………
- बिहार में भूमि सुधार उप-समाहर्ता मैत्री सिंह हुई निलंबित
- कलयुग में सनातनियों के प्रहरी कुणाल किशोर अमर रहे