बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है
प्रारंभिक परीक्षा में 21,581 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं
BPSC 70वीं PT का कटऑफ 91 अंक है
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इस परीक्षा में 21,581 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. आयोग ने बताया कि 13 दिसंबर को 911 और 4 जनवरी को 22 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में कुल 3,28,990 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 2035 पदों के लिए चार लाख 80 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.
कैसे चेक करें 70वीं BPSC प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम ?
- सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर, नोटिफिकेशन या अनाउंसमेंट सेक्शन में “70वें सीसीई प्रीलिम्स रिजल्ट 2024” लिंक देखें.
- रिजल्ट पेज खोलने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
- एक नई फाइल खुलेगी जिसमें उन सभी कैंडिडेट्स के रोल नंबर दिए जाएंगे जो पास हुए हैं.
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- भविष्य के लिए रिजल्ट की एक कॉपी डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट ले लें.
- रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक: https://bpsc.bihar.gov.in/
किस श्रेणी के कितने उम्मीद्वार हुए सफल ?
श्रेणी | सफल अभ्यर्थी की संख्या |
---|---|
सामान्य श्रेणी | 9017 |
एससी | 3295 |
एसटी | 211 |
ओबीसी | 2793 |
ईबीसी | 3515 |
पिछड़ा वर्ग महिला | 601 |
दिव्यांग | 561 |
ईडब्ल्यूएस | 2149 |
फ्रीडम फाइटर कोटा | 280 |
कुल सफल अभ्यर्थी | 21,581 |
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 70th Prelims Result) के नतीजे जारी कर दिए हैं. यह वो ही परीक्षा है, जिसे लेकर पटना में काफी बवाल हुआ था और अभी भी परीक्षा से जुड़ा मामला कोर्ट में है. कुल 328990 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जिनमें से 21581 परीक्षार्थी पास हुए हैं. सफल उम्मीदवार अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://bpsc.bihar.gov.in पर देख सकते हैं.
परीक्षा के नतीजे भले ही घोषित कर दिए गए हो, लेकिन अभी 31 जनवरी को इस परीक्षा को लेकर पटना हाईकोर्ट का फैसला आना बाकी है. दरअसल, परीक्ष रद्द और री-एग्जाम की मांग कर रहे अभ्यर्थियों की याचिका पर पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार और आयोग (बीपीएससी) से जवाब मांगा था. कोर्ट ने सरकार और आयोग को 30 जनवरी तक हलफनामा दाखिल करने के लिए कहा था. कोर्ट ने सिर्फ जवाब मांगा था, लेकिन परीक्षा के नतीजों पर रोक नहीं लगाई थी.
दोबारा हुई थी परीक्षा
परीक्षा का विज्ञापन सितंबर 2024 में जारी किया गया था और इसमें 4,83,000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया. 13 दिसंबर 2024 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच आयोजित की गई, जिसमें अभ्यर्थियों को सामान्य ज्ञान के 150 प्रश्नों के उत्तर देने थे. इसके बाद परीक्षा को लेकर बवाल हुआ. परीक्षा के दिन से ही अभ्यर्थी परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाकर इसे रद्द करके फिर से कराने की मांग कर रहे थे.
अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया था कि पटना के बापू एग्जाम सेंटर पर छात्रों को पेपर देरी से मिला था और पेपर की सील पहले से खुली हुई थी. परीक्षा के दिन इससे नाराज परीक्षार्थियों ने दूसरे एग्जाम रूम में जाकर परीक्षार्थियों की शीट और पेपर फेंक दिए थे, जिसकी पुष्टि एग्जाम रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी हुई. इसके बाद काफी लंबा विरोध प्रदर्शन हुआ. इसके बाद आयोग (बीपीएससी) ने जांच के बाद केवल बापू एग्जाम सेंटर की परीक्षा रद्द कर 4 जनवरी को फिर से आयोजित की.
कितनी होंगी भर्तियां?
परीक्षा 2,031 पदों के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें 200 एसडीएम, 136 डीएसपी और अन्य राजपत्रित अधिकारी पद शामिल थे, जिससे यह पिछले कुछ वर्षों में सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया बनी. अब परीक्षा की मेंस परीक्षा के लिए भी आयोग तैयारी कर रहा है.
बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा कटऑफ 69वीं प्रारंभिक परीक्षा 2023 से कम रहा है. बीपीएससी 69वीं परीक्षा का कटऑफ अनारक्षित वर्ग के लिए 91.67, अनारक्षित वर्ग (महिला) के लिए 84, EWS कटऑफ 86.67 था. EWS महिला का कटऑफ 77.67, एससी का 75, एससी महिला का 61.33, एसटी का 79.33 और एसटी महिला का कटऑफ 54 था.
- यह भी पढ़े………….
- 25 हजार के इनामी बदमाश ने कोर्ट में किया सरेंडर
- टॉप 20 में शामिल एवं 25 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
- दक्षिण-पूर्व एशियाई देश थाईलैंड में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता