Bihar : रिटायर्ड IPS ने जिस अफसर की क्लास लगाई, वह आगे बढ़ीं; भाजपाइयों पर लाठी चलाने में रहीं IPS किनारे लगीं
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह विभाग की आरक्षी शाखा ने बुधवार को ट्रांसफर-पोस्टिंग के जो आदेश जारी किए, वह नाम पुलिस मुख्यालय में चर्चा का विषय हैं। काम्या मिश्रा किनारे लगीं, स्वीटी सहरावत आगे आयीं। क्यों हुआ, यह भी चर्चा का विषय है।बिहार पुलिस सेवा (BPS) के 33 अफसरों का ट्रांसफर हुआ, लेकिन बिहार के पुलिस मुख्यालय में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की दो महिला अफसरों के ट्रांसफर की ही चर्चा रही। 2019 बैच की आईपीएस काम्या मिश्रा की चर्चा तो पटना में रहती ही है, पिछले कुछ दिनों से स्वीटी सहरावत की चर्चा भी पूरे देश में फैली हुई है। अब इन्हीं दोनों का ट्रांसफर हुआ, इसलिए वजह को लेकर भी खूब माथापच्ची होती रही। जानना रोचक है कि दोनों के ट्रांसफर में उनकी चर्चा की कितनी भूमिका है।
काम्या मिश्रा को लोकसभा ने तलब किया
13 जुलाई को पटना में भाजपा के सांसद व पूर्व मंत्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल समेत पार्टी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के बाद से राजधानी में पदस्थापित पुलिस-प्रशासन के अफसरों का कई बार चर्चा में आया। पहले पटना के डीएम और एसएसपी को लोकसभा ने 13 जुलाई की घटना को लेकर तलब किया। फिर, लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने डीजीपी आरएस भट्ठी तक को बुलावा भेजा। विशेषाधिकार समिति की ओर से जिन अफसरों को बुलाया गया, उनमें 2019 बैच की आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा का भी नाम है।
रिटायर्ड आईपीएस को सुनती रहीं, अब आगे बढ़ीं स्वीटी
2020 बैच की आईपीएस अधिकारी स्वीटी सहरावत इसी महीने की चार तारीख को सुर्खियों में आ गईं। रिटायर्ड IPS, पूर्व सांसद और पूर्व गवर्नर निखिल कुमार ने उनकी जबरदस्त क्लास ली। वह औरंगाबाद में चोरी की घटनाओं के बढ़ने से चिंतित थे और कुछ लोगों की फरियाद को देखते हुए उन्होंने पहले अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और ASP स्वीटी सहरावत को कॉल किया। कॉल नहीं रिसीव होने पर उनसे मिलने उनके सरकारी आवास पहुंच गए। स्वीटी सहरावत ने मातहत से जवाब भिजवा दिया कि वह कार्यालय में ही मिलती हैं।
इसके बाद रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी निखिल कुमार सीधे उनके आवास पहुंच गए। उन्हें सीख दी कि एक पुलिस अधिकारी के रूप में 24 घंटे आपको जनता की बात सुननी है। आमजन के लिए उपलब्ध रहना है। उन्हें लगातार वह सीख देते रहे और स्वीटी ने ज्यादातर बातों का सहजता से जवाब दिया। अब बुधवार को जारी आदेश के तहत स्वीटी को औरंगाबाद से सीधे पटना बुला लिया गया है। वह यहां काम्या मिश्रा की जगह पटना सदर के एसडीपीओ और एएसपी की भूमिका में रहेंगी।
यह भी पढ़े
भागलपुर दियारा का आतंक मंटू यादव हथियार समेत गिरफ्तार
शिवरात्रि को लेकर मेंहदार मंदिर में भक्तों ने किया अभिषेक
सखा हो तो भगवान कृष्ण एवं सुदामा की तरह…. आचार्य अमित जी महाराज
ट्रक पर लोड भुसी के नीचे से भोजपुर पुलिस ने शराब की बड़ी मशाल बरामद की
रघुनाथपुर : तस्करी के लिए पशुओं को ले जा रही तेज रफ्तार पिकप के ठोकर से एक बच्ची हुई घायल