संयुक्त अरब अमीरात में बिहार समाज ने सरस्वती पूजा का आयोजन किया
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
संयुक्त अरब अमीरात में अपनी संस्कृति की पहचान बनाए रखने को प्रतिबध्द बिहार समाज अबू धाबी के सदस्यों ने सरस्वती पूजा का आयोजन किया और ऑनलाइन लोगो को आरती तथा दर्शन कराया उसमे साथ ही समाज अबू धाबी के सदस्यों ने ऑनलाइन रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया इस संगीत उत्सव में बच्चो में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया कार्यक्रम की शुरुआत रवि सिंह के द्वारा बनायीं गयी मूर्ति की आरती से हुई।
संगीत कार्यक्रम में धनंजय सिंह ,अभिषेक कुमार,आदित्य भारद्वाज ,जय कुमार ,राजीव गुप्ता ,आदित्य ओझा ,नीलम झा ,शालिनी सिंह के गीत गए के समां बंधा वहीँ शाइना ,मनस्वी ,भावेश ने सरस्वती वंदना से लोगों को मंत्र मुक्ध किया। शाइना ने अपने नृत्य से और जानवी ने पियानो से सब का दिल जीता।
किशोरी और गौरंग ने भजन प्रस्तुत किया इस कार्यक्रम में आये अतिथि स्वामी नारायण मंदिर से प्रणव देशाई , श्रीमद भागवत गीता ट्रस्ट से रमेश दवे और प्रसिद्ध चिकीत्सक डॉक्टर स्वपनिल नागवेकर के भारतीय संस्कृति और सरस्वती पूजा के महत्व पे प्रकाश डाला।
मंच का संचालन कुमार दिवाकर प्रसाद ने किया वही तकनिकी संचालन प्रवीण कुमार के किया। जीतेन्द्र कुमार और नैना प्रसाद ने तकनीति प्रसारण में तकनिकी संचालक प्रवीण कुमार को सहायता प्रदान किया इस आयोजन का आनंद दुनिया भर से लोगो ने फेसबुक और यूट्यूब के जरिये उठाया।
यह भी पढ़े
वैष्णव संत रामानुजाचार्य स्वामी का भव्य मंदिर.
वार्ड समिति की बैठक में धांधली का लगाया आरोप
लूट खसोट की भेंट चढ़ी मनरेगा द्वारा लगाए गए सैकड़ों पौधे, पानी के अभाव में तोड़ा दम
भाजपा कार्यकर्ताओं ने लहेजी में चलाया माइक्रो डोनेशन अभियान