बिहार: पुलिस के हत्थे चढ़े सात आर्म्स तस्कर, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुंगेर पुलिस ने अवैध हथियार की तस्करी और उसके निर्माण में जुड़े लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियारों के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में कुछ अवैध हथियार निर्माता हैं तो कुछ हथियार तस्कर शामिल हैं। दरअसल, जमालपुर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जुबली बेल के पास कुछ लोग हथियारों की तस्करी के लिए जमा हुए हैं।
प्राप्त सूचना के बाद पुलिस ने जुबली बेल ओवर ब्रीज के पास छापेमारी कर चार लोगों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। इस दौरान तीन लोग मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। गिरफ्तार व्यक्तियों के निशानदेही के आधार पर पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव में छापेमारी कर उन्हें धर दबोचा।
पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के खिलाफ जमालपुर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।गिरफ्तार लोगों के पास से 21 अर्द्धनिर्मित पिस्टल, 21 बैरल, सात मोबाइल और तीन हजार रुपया कैश बरामद किया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के आधार पर गिरोह में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़े
हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार, दूसरा फरार
सीवान में पुलिस को चकमा देकर और हथकड़ी खोलकर अपराधी फरार, तीन माह से फरारी के बाद हुआ था गिरफ्तार
यूपी: जिस थाने में तैनात था सिपाही, वहीं दर्ज हुई FIR, गिरफ्तार कर भेजा गया जेल!
रानीगंज डकैती मामला : लूट के सामान के साथ 6 अपराधी गिरफ्तार
सफेद कबूतर को उड़ा कर मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस
सिसवन की खबरें : सरयू नदी में नहाने के दौरान युवक की डुबने से हो गई मौत
समस्तीपुर साइबर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी:फिंगर प्रिंट स्कैन कर रुपए निकासी मामले में कार्रवाई