गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला बिहार शरीफ, बदमाशों ने की 25 से 30 राउंड फायरिंग, क्या है पूरा मामला?
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार शरीफ में गुरुवार को एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने 25 से 30 राउंड फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. इससे इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. फायरिंग की आवाज से लोगों में भय व्याप्त हो गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे. बदमाशों ने फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले. सभी बदमाश अपने अपने चेहरे ढके हुए थे.
पूरा मामला लहेरी थाना इलाके के काशी तकिया मोहल्ले का है. इस मोहल्ले में बीते दिन पीसीसी सड़क ढलाई हुई थी उस रास्ते से ट्रिपल लोड बाइक सवार बदमाश गुजर रहे थे जब मोहल्ले वालों ने उन्हें रोका तो बदमाशों ने अपने साथियों को फोन कर बुलाया और फिर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है.पीसीसी सड़क ढलाई से जुड़ा है मामला जख्मी मो. अरशद ने बताया कि सभी बदमाशों के चेहरे पर नकाब था और हथियार से लैस थे. देखते ही देखते सभी ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
इस बीच मारपीट भी हुई, जिसमें काशी तकिया निवासी मो. अरशद जख्मी हो गया. इसके अलावा इसी मोहल्ले का रहने वाला राजा भी चोटिल हो गया है. उन्होंने यह भी बताया कि मोहल्ले में पीसीसी सड़क की ढलाई की गई थी, जिसके कारण आने-जाने के लिए लोगों को रोका जा रहा था. घटना की सूचना मिलने के बाद लहेरी थाना के प्रभारी रंजीत कुमार रजक अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. तब तक बदमाश मौके से भाग निकल चुके थे.पुलिस ने मौके से खोखा बरामद किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
बदमाशों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. सदर डीएसपी ने दी जानकारी सदर डीएसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि काशी तकिया मोहल्ले में मारपीट हो रही है. इसकी सूचना पुलिस को मिली. पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. पूछताछ के क्रम में पता चला कि अरशद मियां रोड ढलाई का कार्य करवा रहे थे. उसी बीच में शहनवाज खॉ बाइक से विपरीत दिशा से आ रहा था.
अरशद ने शहनबाज को ढलाई हो रहे रोड से जाने के लिए मना किया तो इस पर दोनों के बीच हाथापाई एवं मारपीट हुई है. शहनबाज खां ने अपने दोस्तों के साथ आकर फायरिंग की. अरशद ने बताया कि शहनवाज खां ने पिस्टल के बट से उसके सिर पर मार कर जख्मी कर दिया है. शहनवाज खां एवं घटना में शामिल अन्य लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए छापेमारी की जा रही है. एक जिंदा कारतूस एवं खोखा बरामद किया गया है.
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : नगर पंचायत मशरक में चल रहे योजनाओं में भारी लूट,जांच की मांग
मांझी की खबरें : नहर किनारे आग लगने से सैकड़ो पेड़ पौधे झुलस गए
Raghunathpur: नाला नहीं तो वोट नहीं, जब होगा नाला का निर्माण, तब ही करेंगे मतदान
एनडीए व इंडिया गठबन्धन से बड़ा है गौ गठबंधन
आय और संपत्ति में विषमता क्या है?