बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने प्रधानाध्यापक नियुक्ति प्रक्रिया आदेश के प्रति को जलाया
श्रीनारद मीडिया‚ मृत्युंजय तिवारी‚ भेल्दी⁄छपरा (बिहार):
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के आह्वान पर बिहार राज्य के हरेक जिले मे प्रधानाध्यापक नियुक्ती प्रक्रिया आदेश के प्रति को जला कर विरोध प्रकट करना है।
इसी के आलोक मे सारण जिले के भेलदी चौक पर प्रधानाध्यापक नियुक्ती नियमावली की प्रती जलाकर विरोध प्रकट किया गया। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद यादव ने कहा की सरकार की मंशा सिर्फ नियोजित शिक्षको को निचा दिखाने की है ।
जब सरकार ने ही 2006एवम 2020मे बने नियमावली मे विद्यालय मे कार्यरत शिक्षको मे से ही प्रनोती दे कर प्रधानाध्यापक बनाने का प्रावधान किया गया है तो फिर ऐसी नियम बनाना वोछी मानसिकता का परिचायक है।
संघ के अमनौर प्रखंड सचिव श्री त्रिभुवन कुमार ने कहा की अगर सरकार ने अपना आदेश वापस नही लिया तो संघ राज्य स्तर पर आन्दोलन करने पर बाध्य होगा ।मनोहर कुमार, जितेंद्र कुमार, अवधेश प्रसाद यादव, कृष्ण राम, कुमार ललन सिंह, सुधिर कुमार, सुरेश प्रसाद, माहाराना प्रताप, विरेन्द्र राय,इत्यादी शिक्षको ने भाग लिया। अध्यक्षता शैलेन्द्र कुमार ने की।
यह भी पढ़े
*इस साल रक्षाबंधन पर नहीं लग रहा है भद्रा, पूरे दिन बांधी जा सकेगी राखी*
*वाराणसी में उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की 15वीं पुण्यतिथि मनाई गई, मकबरे पर दी गयी श्रद्धांजलि*