बिहार राज्य सिनियर महिला हैंडबॉल टीम का 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ
श्रीनारद मीडिया,सीवान(बिहार )
बिहार राज्य हैंडबॉल संघ द्वारा बिहार की सीनियर महिला टीम को सशक्त एवं तालमेल बनाने की दृष्टि से 5 दिवसीय हैंडबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी में किया गया है ।बताते चलें कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो मधेपुरा में 6 से 8 मार्च 2021 तक आयोजित हुई थी जिसमें कुल 17 जिलों की महिला टीमों ने हिस्सा लिया था 3 दिनों तक चले इस प्रतियोगिता में सिवान की टीम विजेता रही और नवादा की टीम उपविजेता रही। बिहार के तकनीकी पदाधिकारियों ने राज्य की खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया,जो उत्तर प्रदेश के बरेली में 17 से 21 मार्च तक आयोजित है। बिहार की टीम अच्छा प्रदर्शन कर सकें इसके लिए एक अनुभवी कोच शशि प्रकाश के संरक्षण में हैंडबॉल की बारीकियों के गुर सीख रही है ।10 से 15 मार्च 2021 तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में नवादा ,बेगूसराय ,पटना, सारण ,सिवान, भागलपुर के खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन को उत्कृष्ट करने की तैयारी कर रही हैं ।आज इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन हीमेश्वर ह्युमन स्पोर्ट्स एंड एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट की सचिव पूनम देवी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। साथ ही इस अवसर पर दानापुर रेल के खिलाड़ी सह कोच शशि प्रकाश, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रोहिणी कुमारी, खुशबू कुमारी, खुशबू शर्मा,खुशबू यादव ,रागिनी कुमारी, राधा कुमारी,कल्पना ,सुमन सहित चयनित टीम के अन्य खिलाड़ी ने दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।सिवान जिला हैंडबॉल संघ सचिव संजय पाठक ने बताया कि हमारी बिहार टीम काफी सशक्त है एवं बिहार टीम के प्रशिक्षक शशि प्रकाश जी काफी बेहतरीन और अनुभवी प्रशिक्षक हैं। शशि प्रकाश की देख-रेख में पूर्व में भी बिहार की महिला टीम ने कई दफा पदक प्राप्त किया है। इस बार भी इस टीम से हम बिहार वासियों को पदक की उम्मीद है। इन खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सचिव पूनम देवी ने कहा कि हमें अपनी भारत की बेटियों पर काफी नाज है आप राज्य के लिए देश के लिए पदक देते रहें और मैं पूर्ण विश्वास दिलाती हूं की हैंडबॉल की बालिका खिलाड़ियों को संसाधनों की कमी ना होने दी जाएगी। यह हीमेश्वर खेल मैदान आप सभी बेटियों के लिए हर समय तैयार है,आप इसका उपयोग कर बिहार और देश को पदक दे हमें काफी खुशी होगी ।इस अवसर पर मुरियारी पंचायत के मुखिया अजय भास्कर चौहान, नितेश कुमार पांडे, हेमंत कुमार पाठक, शंभू ठाकुर, अरविंद कुमार पांडे,विवेक कुमार सिंह सहित कई अन्य लोगों ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को आगे बढ़कर देश को मेडल देने के लिए पुरजोर मेहनत करने एवं कोशिश करने हेतु अपनी शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी । साथ ही इस गठित बिहार की टिम से राज्य के लिए पदक की उम्मीद जताई।
यह भी पढ़े
फरियादी महिला से थाना के एसआई ने 3 दिन तक किया रेप
चारा काटने गई लड़की से दरोगा के बेटे और उसके दोस्त ने किया रेप, मामला दर्ज
होली पर बेहद खास योग, ये काम करने से हो सकते है मालोमाल
महाशिवरात्रि : जानें क्यों 4 पहर में की जाती है शिवजी की पूजा, इनका समय भी कर लें नोट
15 साल की लड़की के साथ 9 लोगों ने 8 दिनों तक किया बलात्कार, 4 पकड़े गए
सेना का फर्जी अधिकारी गिरफ्तार, आर्मी में नौकरी दिलाने के नाम पर किया है लाखों की ठगी