बिहार राज्य उजरत भोगी अमीन संघ ने सरकार से अपनी माँग रखी
श्रीनारद मीडिया: अमितेश कुमार झा (सहरसा )बिहार।
बिहार राज्य उजरत भोगी अमीन संघ ने सरकार द्वारा सत्रोपरान्त कोई घोषणा नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त किया है।संघ के प्रतिनिधि मंडल नें मिलकर बंदोबस्त कार्यालय के कर्मचारियों की सरकार से देय सुविधा को कार्यान्वयन की ओर ध्यानाकर्षण कराया तथा कार्यवाही करने की मांग किया। उन्होने कर्मचारियों को नियमित वेतन की मांग, अमीन एवं मोहरिल के अवधि विस्तार, विशेष सर्वेक्षण में संविदा पर नियोजन मे प्राथमिकताओं आदि की मांग किया। संगठन के महामंत्री चंद्र किशोर प्रसाद के साथ धनंजय कुमार, निर्मल झा, राघव मिश्र आदि ने सरकार से मांग करते हुए उचित कारवाई की मांग किया है। इनलोगो ने कहा कि यदि उचित न्याय नहीं मिला तो हमलोग सपरिवार सरकार के आगे अपनी जान दे देंगे।
यह भी पढ़े
लेटरल एंट्री क्या आरक्षण पर खतरा है या ब्यूरोक्रेसी में ‘निजीकरण’ की एक कोशिश?
वैज्ञानिक सलाहकार समिति के बैठक में उन्नत कृषि की संभावनाओं पर हुई चर्चा
चुनावी राज्यों में किसान बढ़ायेंगे भाजपा की मुश्किलें,कैसे?