बिहार STET 2024 की परीक्षा के आवेदन की बढ़ी तारीख,क्यों?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार बोर्ड ने STET 2024 की परीक्षा के लिए नोटिस जारी किया है. इसमें परीक्षा के आवेदन की तिथि से संबंधित जानकारी साझा की गई है. दरअसल, एसटीईटी 2024 की परीक्षा के लिए आवेदन भरने की तिथी को बढ़ा दिया गया है. माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में हिस्सा लेने वाले परीक्षार्थियों के लिए नोटिस जारी किया गया है. आवेदन पत्र के विस्तार के संबंध में सूचना जारी हुई है. वहीं, परीक्षा शुल्क भरने को लेकर भी बात कही गई है. इसमें जानकारी दी गई है कि सात जनवरी 2023 तक परीक्षा शुल्क को भरा जा सकता है. वहीं. सात जनवरी तक के लिए ही आवेदन की तिथी को बढ़ाया गया है.
ऐसे करें आवेदन..
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) 2024 के आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया है. छात्र व छात्राएं वेबसाइट bsebstet2024.com पर जाकर अब सात जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि दो जनवरी थी, जिसे बढ़ा कर सात जनवरी किया गया. सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष और महिला उम्मीदवारों को केवल पेपर-1 या पेपर-2 के लिए 960 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं, दोनों पेपर के लिए 1440 रुपये देने होंगे. इसके अलावा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के पुरुष व महिला उम्मीदवारों को केवल पेपर 1 या पेपर 2 के लिए 760 रुपये देने होंगे.
इन विषयों की होगी परीक्षा
वहीं, अगर कोई कैंडिडेट्स दोनों पेपर के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें 1140 रुपये देने होंगे. एसटीइटी अब साल में दो बार आयोजित किया जायेगा. एसटीइटी यानी माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के पहले चरण की परीक्षा एक से 20 मार्च तक होगी. इसका रिजल्ट मई में जारी कर दिया जायेगा. वहीं, एसटीइटी द्वितीय चरण के लिए 25 जुलाई को विज्ञापन जारी किया जायेगा. आवेदन की प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू होगी.
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त है. परीक्षा 10 से 30 सितंबर तक होगा. पेपर 1 में सामान्य विषय ( हिंदी, उर्दू, बंगला, मैथिली, संस्कृत, अरबी, फारसी, भोजपुरी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान), शारीरिक शिक्षा, संगीत विषय, ललित कला विषय, नृत्य विषय के साथ-साथ विशेष विद्यालय अध्यापक के लिए इस बार आवेदन कर सकते हैं. सामान्य विषय (हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, बंगला, मैथिली, मगही, अरबी, फारसी, भोजपुरी, पाली, प्राकृत, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, जंतु विज्ञान, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, समाज शास्त्र, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, वनस्पति विज्ञान), वाणिज्य, कंप्यूटर साइंस, कृषि विषय, संगीत विषय को पेपर दो में शामिल किया गया है.
डीएलएड में आठ जनवरी तक नामांकन के लिए आवेदन
इधर, केएस कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन नेउरा पटना में डीएलएड सत्र 2023- 25 में द्वितीय स्पॉट नामांकन के लिए छात्र आठ जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए छात्र चार से आठ जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. नये अभ्यर्थी भी संयुक्त आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. नये अभ्यर्थी अथवा जिनके द्वारा पूर्व में ऑनलाइन आवेदन पत्र तथा शुल्क जमा नहीं किया गया है वो ऑनलाइन आवेदन पत्र तथा शुल्क आठ जनवरी तक जमा कर सकते हैं.
स्पॉट नामांकन के लिए डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 में सफल छात्र ही आवेदन कर सकते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी अपना नामांकन करवाने के लिए केएस कॉलेज कॉलेज कोड-71819, बीएसइबी सीरीयल नंबर 178 को प्रथम वरीयता में चुनें. नामांकन के लिए केएस कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन नेउरा पटना या कॉरपोरेट ऑफिस बोरिंग रोड चौराहा पर आकर संपर्क कर सकते हैं.