बिहार एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, इनामी वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए के कुख्यात ईनामी वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है. बिहार पुलिस की ओर से शुक्रवार को बताया गया कि बिहार एसटीएफ की विशेष टीम एवं मोतिहारी जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ईनामी वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्त में आए अपराधी की पहचान मोतिहारी जिला के दस हजार के ईनामी वांछित अपराधकर्मी सरोज कुमार के रूप में हुई है. 26 दिसम्बर को बिहार एसटीएफ की विशेष टीम एवं मोतिहारी जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मोतिहारी जिला के इस ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया.
सरोज कुमार मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थानाक्षेत्र के कोठी कसवा निवासी अंजनी कुमार ठाकुर का बेटा है. सरोज को जितना (मोतिहारी) थाना काण्ड संख्या 228/13 दिनांक 16. 06.2013 धारा 20 (बी) / 11 (ⅰ)/23 (ⅰ) एन०डी०पी०एस० एक्ट में मुजफ्फरपुर जिला के कांटी थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़े
50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार:नवगछिया पुलिस ने बहियार से दबोचा
यात्रियों से लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार
साल की आखरी सोमवती अमावस्या 30 दिसंबर को मनाई जाएगी।
होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ अविनाश चंद्र को मिला डॉ विलियम स्वाबे अवार्ड फ़ार एक्सीलेंस इन होम्योपैथी
दो बार गलती हो गई,अब नहीं- नीतीश कुमार
गंगा बाबा महोत्व में उमड़ी हजारों श्रद्दालुओं की भीड़