45 वी जूनियर बालक नेशनल हैंडबॉल में भाग लेने बिहार टीम विदिसा मध्यप्रदेश रवाना
बिहार टीम में सारण से दो खिलाड़ी शामिल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
विदिसा मध्यप्रदेश में 23 से 27 मार्च तक आयोजित 45 वी जूनियर बालक नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने 18 सदस्यीय बिहार टीम विदिसा मध्यप्रदेश के लिए रवाना हुई । जिसमे दो खिलाड़ी सारण से शामिल है । सारण के मशरक प्रखंड अंतर्गत राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक के राजा कुमार सिंह एवम अनिकेत यादव टीम के साथ रवाना हुए।
बिहार टीम का 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शेरपुर मनेर पटना के डिस्कवरी ऑफ लर्निंग स्कूल में बिहार हैंडबॉल संघ के तत्वाधान में पटना जिला हैंडबॉल द्वारा आयोजित हुआ। प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह पूर्वक हुआ जिसमें बिहार हैंडबॉल के अध्यक्ष पंकज कुमार , महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा , पटना जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रविरंजन, डिस्कवरी ऑफ लर्निंग स्कूल के निदेशक नीरज कुमार, जहानाबाद सचिव आलोक कुमार की उपस्थिति में जहानाबाद हैंडबॉल के संरक्षक निरंजन केशव प्रिंस ने बिहार टीम को जर्सी प्रदान किया।
जिसके बाद सभी संघीय पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से 20 सदस्यीय बिहार बालक जूनियर हैंडबॉल टीम को राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग विदिसा मध्यप्रदेश के लिए रवाना किया।
बिहार टीम में पटना से नीतीश कुमार, दीपक कुमार , नितेश कुमार , नितिश कुमार, इंद्रजीत कुमार , मनीष कुमार , नवादा से रौशन राज, रौशन कुमार, सचिन कुमार, जहानाबाद से अमन कुमार , आदित्य कुमार , रविशंकर , सारण से राजा कुमार , अनिकेत यादव , मुंगेर से मनोरंजन कुमार, शेखपुरा से सत्यम कुमार, भोजपुर से सुमित कुमार , बेगूसराय से सत्यम कुमार है। पटना के नीतीश कुमार टीम कैप्टन , टीम कोच संजीव कुमार एवम टीम मैनेजर चंदन कुमार बनाए गए है। बिहार टीम के बेहतर प्रदर्शन को लेकर बिहार हैंडबॉल संघ के चेयरमैन विधानपार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय , कोषाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद , सारण जिला सचिव सह बिहार हैंडबॉल के संयुक्त सचिव संजय कुमार सिंह सहित बिहार हैंडबॉल एवम सारण जिला हैंडबॉल संघ के सभी पदाधिकारियों ने शुभकामना दी।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : बोलेरो में लदा 49 किलो गाजा बरामद, पुलिस जांच में जुटी
सिधवलिया की खबरें : सिधवलिया स्टेशन पर दूसरी एक्सप्रेस ट्रेन का हुआ ठहराव
पटना में छात्रों का प्रदर्शन, सम्राट चौधरी के आवश्वासन पर क्यों लौटे?
बिहार दिवस का क्या है इतिहास?.
रोटरी क्लब आफ सिवान संकल्प द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रेत पर बनाई कलाकृति
रघुनाथपुर : होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक संपन्न
अनीमिया मुक्त भारत अभियान- बीवीएचए और अल्केम द्वारा संयुक्त रूप से परियोजना साझाकरण कार्यशाला आयोजित