बिहार: जिस संतरी पर महिला दारोगा ने डंडे और चाकू से हमला किया, उसने क्या बताया?

बिहार: जिस संतरी पर महिला दारोगा ने डंडे और चाकू से हमला किया, उसने क्या बताया?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क*

बिहार पुलिस की महिला दारोगा की दारोगाई की रोब और दबंगई से एक बार फिर बिहार शर्मशार हुआ है। नव पदस्थापित महिला दारोगा ने ड्यूटी पर संतरी के रूप में तैनात होमगार्ड की एक जवान को जमकर लाठी डंडे की पिटाई की और उससे भी मन नहीं भरा तो चाकू से कई वार कर गंभीर रूप से जख़्मी कर दिया। जख्मी जवान की इलाज अस्पताल में हो रही है लेकिन पुलिस अपने महिला दारोगा को बचाने में लगी है। इस मामले में वरीय पदाधिकारियों ने चुपी साधी है।

जानकारी के अनुसार पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय थाने में नई पद स्थापना के लिए आई जक्कनपुर थाने से महिला दारोगा गीता कुमारी की दारोगाई की रोब और दबंगई की करतूत पुलिस की शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। दारोगा गीता कुमारी ने जब पटना से अपने सामान के साथ पालीगंज थाने में योगदान देने आई तो उस समय संतरी ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड के जवान सूबे लाल कुमार को अपने सभी सामान को गाड़ी से उतार कर कमरे में शिफ्ट करने को कहा जिसपर होमगार्ड के जवान सूबेलाल कुमार ने संतरी ड्यूटी पर होने की हवाला देते हुए जाने से इंकार कर दिया।

जिसपर गीता कुमारी ने कहा की चलो हम मुंशी से बोल देते है, इसके बाद वह दारोगा की रोबदार आदेश देते हुए अपने कमरे में सामान को शिफ्ट करने कहा, जिसपर मजबूर होकर सुबेलाल कुमार ने गीता कुमारी की समान को उसके कमरे ले जाकर रख दिया। इसके बाद गीता कुमारी ने कमरे में झाड़ू लगाने को कहा जिसका विरोध करते हुए सुबेलाल ने इंकार कर दिया।इसके बावजूद भी गीता कुमारी ने कमरें में झाड़ू मारने और साफ सफाई के लिए मजबूर करते हुए अपने दारोगा की रोबदार दरोगाई करते हुए डबंगई करने लगी जिसका सुबेलाल ने विरोध करता रहा। इसकी बीच दोनों के बीच कहा सुनी होने लगी, होमगार्ड के जवान द्वारा विरोध करने पर अपने को इंसल्ट महसूस करते हुए गीता कुमारी आग बुलबुला हो गई और देखते ही देखते वह सुबेलाल कुमार को लाठी से पीटने लगी यहाँ तक भी मन नहीं भरा तो चाकू से कई वारकर गंभीर रूप से जख़्मी कर कर दिया।

जिसकी इलाज एक निजी नर्सिंगहोम में द्वारा किया जा रहा है। यह खबर दो दिन पहले यानी मंगलवार की बताई जा रही है। यह घटना की सचाई अब धीरे धीरे वायरल हो रही है। दबी जुबान से यह चर्चा अब धीरे धीरे तूल पकड़ा जा रहा है, वैसे पुलिस के वरीय पदाधिकारियों द्वारा इस घटना की सच्चाई और अपने महिला दारोगा की शर्मशार करने वाली इस करतूत को दबाते हुए बचाने की कोशिश किया जा रहा है। वरीय पदाधिकारियों ने चुपी साधते हुए इसपर कुछ बोलने से इंकार कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ इस घटना से पीड़ित होमगार्ड की जवान सूबेलाल कुमार ने कहा है क्या हम छोटे पद पर रहने वाले होमगार्ड के जवान है तो हमें न्याय नहीं मिलेगा? क्यों हमें हर दिन बड़े पदाधिकारियों की दुर्व्यवहार का शिकार होना पड़ता है? हमलोगों को हिन् भावना से देखा जाता है? एक महिला दारोगा ने जानलेवा हमला कर हमसे दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट करते हुए चाकू से जख़्मी कर दिया और उसे बचाया जा रहा है। उसने बड़े सवाल उठाते हुए कहा की क्या हमें न्याय मिलने का कोई हक नहीं है? वैसे यह कोई पहली घटना नहीं जो बिहार पुलिस की बड़े पदाधिकारियों द्वारा हुई है, लेकिन यह दुर्भाग्य पूर्ण स्थिति कहा जायेगा जब पुलिस दूसरे को न्याय दिलाने के लिए कसम खाते हुए अपने वर्दी को बेदाग रखने की दुहाई देते हुए आम जनता को न्याय दिलाने की बात कहती है परन्तु खुद अपने ही विभाग के छोटे कर्मियों को प्रताड़ित करने से नहीं हिचकते है।

 

गोलीबारी मामले में फरार बदमाश गिरफ्तार:महिला पर फायरिंग और हत्या के आरोप में था नामजद, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

मोतिहारी पुलिस ने गोलीबारी कांड के मुख्य अभियुक्त मूसा साह को गिरफ्तार किया है। वही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। दरअसल मामला पीपरा थाना क्षेत्र का है। जहां राममंडल निवासी महिला लक्ष्मी देवी को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था। जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा हैं।

 

बक्सर-दानापुर रेलखंड पर ट्रेन से कटकर 2 युवकों की मौत, कटिहार में 4 अपराधी गिरफ्तार

बक्सर दानापुर-पं0 दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर ट्रेन की चपेट में आ जाने से दो युवकों की मौत होने की घटना सामने आई है। पहली दुर्घटना चौसा-गहमर के बीच में चौसा आउटर के पास हुई। जहां ट्रेन से कटकर एक लगभग 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वहीं बक्सर और बरुना के बीच इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग के समीप ट्रेन से कटकर एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई।

यह भी पढ़े

 बिहार को मांझी सीएचसी ने दिया संदेश, यक्ष्मा के सभी मरीजों को समाज के सक्षम व्यक्तियों द्वारा लिया गया गोद

सुहागरात के बाद अचानक गायब हुआ दूल्हा, दूल्हन से बोला- बाजार जा रहा हूं

कटिहार में अपराध की योजना बना रहे 4 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस किया बरामद

कलयुगी पुत्र ने दोस्तों के साथ पिता की कर दी हत्या, आरोपित पुत्र गिरफ्तार

ट्रेन से शराब लेकर उतरे पांच तस्कर, सामने खड़ी दिखी पुलिस तो गुम हो गई सिट्टीपिट्टी

Leave a Reply

error: Content is protected !!