बिहार: ऐसी पुलिस हो तो क्या कहने… मशहूर सर्जन से 20 लाख मांगी रंगदारी, त्वरित कार्रवाई कर किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के जमुई शहर के महिसौरी इलाके के एक मशहूर सर्जन से लाखों रुपए की रंगदारी मांगने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी ने फोन कर शहर के एक नामी डॉक्टर से 20 लाख की रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी के मांग के बाद डॉक्टर द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के बाद पुलिस ने बिना देर किए कार्रवाई करते हुए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार अपराधी का नाम सिंटू कुमार यादव बताया गया है जो जमुई जिले के गरही थाना के चनरवर का रहने वाला बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधी ने फोन के माध्यम से शहर के दो अन्य डॉक्टर से भी लाखों रुपए के रंगदारी की मांग की थी, जिसकी छानबीन में पुलिस जुट गई है. फिलहाल रंगदारी की मांग को लेकर एक डॉक्टर के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने एक टीम का गठन कर वैज्ञानिक अनुसंधान द्वारा घटना का उद्भेदन करते हुए अपराध में शामिल अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है.जमुई पुलिस द्वारा विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है कि नगर थाना इलाके के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में कार्रवाई हुई है.
इस मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर एसपी शौर्य सुमन के निर्देश पर गठित पुलिस के टीम ने कार्रवाई करते हुए सिंटू कुमार यादव नाम के अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी से पुलिस की सघन पूछताछ जारी है तथा पुलिस को अपराध से संबंधित कई महत्वपूर्ण सुराग भी मिले हैं. पुलिस ने बताया है कि जमुई पुलिस सभी नागरिकों की सुरक्षा और उनके विधि सम्मत अधिकारों के संरक्षण के लिए कर्तव्यबद्ध है अपराध करने वाले किसी भी शख्स को नहीं बख्शा जाएगा.
यह भी पढ़े
नये आर्थिक तकनीकी विकास के लिए बढ़ते कदम से क्या तात्पर्य है?
जेएनयू छात्र संघ चुनाव को लेकर हुई बैठक में जमकर हुआ बवाल,क्यों?
फ्लोर टेस्ट से पहले भाजपा विधायकों की बोधगया में कार्यशाला होगी,क्यों?
चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न