बिहार को अगले सप्ताह मिल जायेगा नया डीजीपी
ट्रक की टक्कर में दो किशोर की हो गयी मौत
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में राज्य को अगले सप्ताह नया डीजीपी मिल जायेगा. केंद्र सरकार के कार्मिक महकमा और यूपीएससी से तीन नामों की सूची राज्य सरकार को मिल जायेगी. चयनित तीन नामों में एक को प्रदेश का नया डीजीपी नियुक्त किया जायेगा. नये डीजीपी का कार्यकाल कम से कम दो सालों का होगा. राज्य सरकार ने डीजीपी रैंक के कुल 11 अधिकारियों की सूची केंद्र सरकार को उपलब्ध करा दी है. जिन तीन नाम पर अंतिम सहमति बनने की संभावना है, इनमें 1989 बैच के आलोक राज और 1990 बैच के आरएस भट्टी तथा शोभा अहोतकर शामिल हैं.
अगले सप्ताह बिहार को मिल जायेगा नया डीजीपी
आलोक राज की सेवा दिसंबर 2025 तक है. जबकि आरएस भट्ठी 30 सितबर, 2025 को और शोभा अहोतकर 30 जून, 2026 को रिटायर होंगी. सूत्रों के मुताबिक अगले सप्ताह तीन नामों पर अंतिम सहमति प्रदान कर बिहार सरकार को भेज दिया जायेगा. अंतिम आदेश राज्य सरकार को जारी करनी है. मौजूदा डीजीपी एसके सिंघल 19 दिसबर को रिटायर हो रहे हैं. डीजीपी रैंक के अधिकारियों की सूची राज्य सरकार ने केंद्र को उपलब्ध करायी है. इनमें तीन नाम पर अंतिम सहमति बनने की संभावना है.
आदित्य कुमार मामले में भी सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई, सीबीआई जांच की मांग
आइपीएस आदित्य कुमार से जुड़े मामले को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट से सीबीआई जांच की मांग की गयी है. पटना हाइकोर्ट के सीनियर एडवोकेट मनीभूषण प्रताप सेंगर ने बिहार के डीजीपी एसके सिंघल की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए 18 अक्टूबर को मुख्य न्यायाधीश को लेटर आफ पिटीशन भेजा गया था. इसमें कहा गया है कि डीजीपी का किसी साइबर क्रिमिनल के जाल में फंस जाना बड़ा सवाल है.
सुप्रीम कोर्ट में अगले सप्ताह सुनवाई
डीजीपी नियुक्ति को लेकर पूर्व में दायर याचिका पर अगले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. सुप्रीम कोर्ट ने डीजीपी का कार्यकाल दो साल करने का निर्देश दे रखा है. इस सिलसिले में 2020 में माैजूदा डीजीपी एसके सिंघल की नियुक्ति मामले में एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई को लंबित है.
ट्रक की टक्कर में दो किशोर की हो गयी मौत
बिहार के नालंदा के बेना थाना चैनपुर के बहादुरपुर मोड़ के नेशनल हाईवे 30 पर शनिवार को सड़क हादसे में दो किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आसपास के लोग घायलों को अस्पताल पहुंचाने के कोशिश में लग गए. बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम एक बाइक पर चार किशोर सवार होकर बाजार जाने के लिए घर से निकले. इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर गिर गयी. इससे सामने से आ रही ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गयी. इससे चार लोगों में से दो की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया है.
घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार चारों युवक अपने गांव चैनपुर से हरनौत बाजार की तरफ जा रहे थे. उसी दौरान बीच सड़क पर ये घटना हुई. ग्रामीणों का कहना है कि हादसे में तीन युवकों की मौत हो गयी है. हालांकि, पुलिस की तरफ से दो मौत की पुष्टि की गयी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया. वहीं, दुर्घटना की सूचना मिलते ही बेन थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच गयी. इसके साथ ही, लोगों को शांत कराकर मामले की जांच में जुट गयी.
बताया जा रहा है कि घटना के बाद ट्रक चालक वहां से फरार हो गया. हालांकि, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. बेन थानाध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर भीड़ को नियंत्रित किया गया है. ट्रक को जब्त करके मालिक की पहचान की जा रही है. घटना में दो की मौत हुई है. दो युवकों को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. घायलों की हालत काफी नाजुक बतायी जा रही है.