बिहार में अब तीन माह में होगी शराबबंदी कानून के तहत जब्त वाहनों की नीलामी
शराब पीकर झूमने के चक्कर में सभी बाराती पहुंच गये हवालात
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
शराबबंदी कानून के उल्लंघन में पकड़े गए वाहनों की नीलामी अब सात महीने नहीं बल्कि तीन ही महीने में होगी. सरकार ने यह मद्य निषेध और उत्पाद कानून में इसका प्रावधान किया है. यह निर्णय वाहनों के त्वरित निष्पादन को देखते हुए की गई है.
पटना महानगर क्षेत्र प्राधिकार के अध्यक्ष अब सचिव होंगे. पटना महाननगर क्षेत्र प्राधिकार के अध्यक्ष अब सचिव व उससे ऊपर के अधिकारी होंगे. इसके लिए बिहार शहरी आयोजना और विकास (संशोधन) नियामावली के नियम-11 के उपनियम जोड़े गए हैं.जबकि राज्य के दूसरे जिलों के प्राधिकार के अध्यक्ष जिलाधिकारी ही होंगे.
पैक्सों के कंप्यूटरीकरण के लिए 249 करोड़
केंद्र प्रायोजित योजना प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) का कंप्यूटरीकरण के लिए वर्ष 2022-23 में 249 करोड़ रुपये स्वीकृत की गयी है. इस राशि से राज्य के 8463 पैक्सों का कंप्यूटरीकरण क्रमानुसार किये जाने हैं.
अभियंता और तीन चिकित्सक बर्खास्त
कैबिनेट ने जल संसाधान विभाग के बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल-2 झंझारपुर के तत्कालीन सहायक अभियंता प्रेम प्रकाश को बाढ़ नियंत्रण कार्य में लापरवाही और विभाग के निर्देश का उल्लंघन के आरोप में बर्खास्तगी के प्रस्ताव पर मुहर ला दी. वहीं प्रमंडल के तत्कालीन क्षेत्रीय निदेशक डॉ. जर्नादन प्रसाद को शराब सेवन और गैर महिला को अपने कक्ष में प्राश्रय देने के आरोप में बर्खास्त किया गया.
दो और को बर्खास्त करने के प्रस्ताव को स्वीकृति
औरंगाबाद के हसनपुर रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.वीरेंद्र कुामर व सदर अस्पताल औरंगाबाद के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय को अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में बर्खास्त करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी.
शराब पीकर झूमने के चक्कर में सभी बाराती पहुंच गये हवालात
बिहार में शराब मामले को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. किशनगंज में भी उत्पाद विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान सोमवार की रात को विभिन्न मद्य निषेध चेकपोस्टों के अलग अलग स्थानों में शराब पीने वालों व बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया. जिसमें पिछले 24 घंटों में 67 लोगों को पकड़ा गया. बंगाल से आ रहे बारातियों का समूह भी शराब पीने के जुर्म में धरा गया.
बंगाल से लौट रहे 10 बाराती धराए
बंगाल से बारात से वापस लौट रहे 10 बारातियों को बिहार घुसने के बाद पकड़ लिया गया.उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद के निर्देश पर फरिंगोला चेक पोस्ट व रामपुर चेक पोस्ट, मस्तान चौक, चारघरिया व गलगलिया चेक पोस्ट पर अभियान चलाया गया. इस दौरान एक बारात से लौट रहे समूह को भी पकड़ा गया. जब इन बारातियों की जांच ब्रेथ एनालाइजर मशीन से की गयी तो जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टि हुई.
जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टि होते ही इन्हें पकड़ लिया गया. अभियान में कुल 67 लोगों को पकड़ा गया.वहीं दो कार भी जब्त किया गया. युवकों को अलग अलग स्थानों से पकड़ा गया. पकड़े गये लोगों में एक वार्ड पार्षद प्रतिनिधि भी शामिल है. सभी को मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जिसमे शराब के साथ पकड़े गए युवकों को जेल भेज दिया गया. उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद ने बताया कि बंगाल से शराब पीकर शहर में प्रवेश करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
शराब तस्करी रोकने के लिए निगरानी तेज
बता दें कि दूसरे राज्यों से शराब पीकर आने वाले और तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है. पटना और मुजफ्फरपुर की सीमा पर भी अब निगरानी बढ़ायी जा रही है. यहां नये चेकपोस्ट खोले जाएंगे. अवैध शराब की खेप पहुंचने से रोकने के लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं शराब पीकर आने वालों की भी टेंशन बढ़ेगी.