बिहार: घर के बाहर खड़ी थी महिला, गोलियां दागकर अपराधियों ने कर दी हत्या

बिहार: घर के बाहर खड़ी थी महिला, गोलियां दागकर अपराधियों ने कर दी हत्या

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पटना के बिहटा में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने घर के बाहर खड़ी महिला को गोली मार दी. मौके पर ही महिला की मौत हो गई. इस वारदात के कुछ महीने पहले बेटे की भी हत्या हो चुकी है. पुलिस ने घटनास्थल से अपराधी की बाइक समेत गोली का खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. अब पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है.

बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. पुलिस एक घटना को सुलझा भी नहीं पाती है कि अपराधियों के द्वारा दूसरी घटना को अंजाम दे दिया जाता है. मानों अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ ही खत्म हो चुका है. ताजा मामला पटना के बिहटा का है, जहां दिनदहाड़े एक महिला महिला की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.मृतक महिला की पहचान रुना देवी के रूप में हुई है. मामला बिहटा स्थित गोरिया स्थान मोहल्ले का है. बताया जा रहा है कि वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब मृतक रुना देवी अपने घर के बाहर खड़ी थी. इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने महिला पर गोलियां दाग दीं.

बेटे की हत्या के बाद बेटी के साथ रह रही थी महिला
इस हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. वहीं, मौके वारदात से पुलिस ने एक जिंदा गोली, दो गोली के खोखे और अपराध के दौरान इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है.बताते चलें कि कुछ माह पहले ही मृतक महिला के इकलौते पुत्र करीबन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद मृतक महिला अपने बेटी के साथ बिहटा स्थित गोरिया स्थान के एक मकान में किराए पर रहा करती थी.

संपत्ति विवाद का मामला मान रही है पुलिस
घटना के संबंध में CTSP राजेश कुमार ने बताया कि पटना के बिहटा में बाइक सवार 3 अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या की है. प्रथम दृष्टया यह संपत्ति विवाद का मामला लग रहा है. घटनास्थल की पुलिस जांच कर रही है. अभी तक परिजनों के द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले में आगे जांच कर रही है. टेक्निकल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है. जल्द अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और मामले का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़े

बिहार में अगले कुछ दिनों तक बारिश और ठंड रहेगी,क्यों?

अवैध संबंध में पति बन रहा था रोड़ा, नेपाली प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने उतारा मौत के घाट

छपरा में आपराधिक गिरोह का खुलासा, दो पिस्तौल और गोली के साथ 6 अपराधी गिरफ्तार

अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश हुआ राममय- पीएम मोदी

जमुई में बंधन बैंककर्मी से लूट मामले में एक और गिरफ्तार, टैब और स्कैनर बरामद

Leave a Reply

error: Content is protected !!