Bihar : राज्य के 500 थानों में महिला सहायता केंद्र शुरू, आमजन के लिए अलग वेबसाइट भी ऑपरेशनल
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
Bihar Police : बिहार के 500 पुलिस थानों में महिलाओं के लिए विशेष सहायता केंद्र की सुविधा अब मिलने लगेगी। बिहार पुलिस सप्ताह के तहत मिथिलेश स्टेडियम में ‘जन-जन की ओर बढ़ते कदम’ के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वेबकास्टिंग के जरिए इसकी शुरुआत की
बिहार के 500 पुलिस थानों में महिलाओं के लिए विशेष सहायता केंद्र की सुविधा अब मिलने लगेगी। महिलाएं अपनी समस्याएं सीधे और बेझिझक पुलिस को बता सकेंगी। अबतक बिहार में महिला थाने थे, लेकिन 500 थानों में महिलाओं के लिए सहायता केंद्र (हेल्प डेस्क) बनाने की घोषणा हुई थी। नवंबर तक की रिपोर्ट के अनुसार 192 थानों में इसे स्थापित करने की जगह नहीं मिल रही थी, लेकिन अब एक साथ 500 थानों में इस सुविधा का उद्घाटन बिहार पुलिस सप्ताह के तहत मिथिलेश स्टेडियम में आयोजित ‘जन-जन की ओर बढ़ते कदम’ के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वेबकास्टिंग के जरिए की। इस महिला डेस्क पर महिला पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी की ड्यूटी रहेगी।
जनता के लिए वेबसाइट और सोशल मीडिया सेंटर
परेड निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने बिहार पुलिस के जन-उपयोगी वेबसाइट और सोशल मीडिया केंद्र का भी उद्घाटन किया। वेबसाइट police.bihar.gov.in के बारे में बताया गया कि इसके स्क्रीन रीडर की व्यवस्था है ताकि नेत्र से दिव्यांग लोगों की पुलिस संबंधित जरूरतें आसानी से पूरी हो सकें। वेबसाइट हिंदी-अंग्रेजी में है। इसमें सभी जिलों के सभी थानों के नंबर रहेंगे। सिटीजन सर्विस के तहत लोग प्राथमिकी, गुमशुदा जानकारी, महिला-बाल सुरक्षा संबंधित जानकारी भी ले सकेंगे। वेबसाइट का उद्घाटन किया गया, हालांकि अभी दावों के तहत यह पूरा काम नहीं कर रहा है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया सेंटर का भी उद्घाटन किया। घटनाओं को लेकर अफवाह व दुष्प्रचार को फैलने से रोकने और सही जानकारी देने के लिए यह सेंटर काम करेगा।
यह भी पढ़े
विश्व हिंदी सम्मेलन तो हो गया मगर इससे हिंदी को क्या हासिल हुआ?
सिलीगुड़ी ने क्वार्टर फाइनल के ट्राइब्रेकर मे हैदराबाद आर्मी को छह -पांच गोल से किया पराजित
चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर कसकर पिटाई कर दी