चीन की लड़की पर बिहारी लड़के का आया दिल, हुआ प्यार, दोनों ने रचाया ब्याह, खूब लगे ठुमके
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
बिहार के खगड़िया में बीते सोमवार की रात दूल्हे राजीव कुमार ने चीन की रहने वाली प्रेमिका लुई डेन के साथ अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और सात जन्मों तक एक दूजे के साथ रहने की कसमें खाईं. इंडियन और चाइनीज जोड़ी की शादी के दौरान ढोल-नगाड़ों के साथ जबरदस्त आतिशबाजी हुई. सुर्ख जोड़े में सजी दुल्हन भी दूल्हे के साथ ठुमके लगाए. नजारा बिलकुल दिलकश और मनमोहक था.
दरअसल, खगड़िया शहर के बबुआगंज निवासी राजीव कुमार पिछले दस साल से चीन में रहते हैं. वहां राजीव के परिवार का बिजनेस चलता है. चीन की जिस यूनिवर्सिटी (लैंग्वेज लिटरेचर एंड कल्चरल स्टडी ऑफ़ चाइना) से से राजीव मास्टर डिग्री की पढ़ाई करते थे, उसी यूनिवर्सिटी से बीजिंग की रहने वाली लुई डेन बैचलर की डिग्री कर रही थीं.
इसी दौरान दोनों में प्रेम हुआ. फिर दोनों ने अपने-अपने परिवार के लोगों को शादी के लिए मनाया. सहमति के बाद राजीव और लुई ने मंगलवार रात खगड़िया के एक होटल में हिंदू रीति रिवाज से ब्याह रचा लिया.
नवविवाहित जोड़े ने मीडिया से कहा कि शादी करके उन्हें काफी खुशी मिली है. हम दोनों का सपना साकार हुआ है.
दूल्हे राजीव कुमार ने बताया, जब मैं चीन की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करता था, उसी दौरान लुई डेन से मुलाकात हुई. रफ्ता-रफ्ता हम दोनों एक-दूसरे के करीब आए. फिर शादी करने का फैसला लिया.
दोनों के परिवार के लोगों को मनाना मुश्किल रहा था, लेकिन बाद में परिजनों ने अपनी सहमति दे दी. लुई डेन साल 2016 और 2019 में टूरिस्ट वीजा पर भी इंडिया आई थीं.
वहीं, दुल्हन लुई डेन ने कहा, भारतीय बहू बनकर काफी खुशी महसूस हो रही है. इंडियन फिल्में मुझे अच्छी लगती हैं. ‘दबंग’ और ‘थ्री इडियट’ मेरी पसंदीदा हैं. इंडियन फेस्टिवल दीवाली और छठ का त्यौहार मुझे काफी अच्छा लगता है.
यह भी पढ़े
शपथ लेते ही ऐक्शन मोड में मोहन यादव, एमपी में धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर पर लगाई रोक
शपथ लेते ही ऐक्शन मोड में मोहन यादव, एमपी में धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर पर लगाई रोक
Lok Sabha: संसद के अंदर घुसे दो संदिग्धों को किसने पकड़ा? उनसे खुद जानिए युवकों के पास क्या था
बिहार के महान हस्तियां बुक में दर्ज हुआ सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र का नाम, चंपारण में हर्ष