बिहारियों ने गुड़गांव में मनाया मोदी की जीत का जश्न,बांटी मिठाइयां

बिहारियों ने गुड़गांव में मनाया मोदी की जीत का जश्न,बांटी मिठाइयां

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


बिहारी कहीं भी रहें,अपनी जड़ों से जुड़े रहते हैं। इसीलिए बिहारी दुनिया में जहां भी रहते हैं,वहीं अपनी तरह से खुशी का इजहार करते हैं। जिंदादिली का परिचय देते हैं।

इसी कड़ी में प्रखंड के जोगापुर कोठी के समाजसेवी राजेश पटेल के नेतृत्व में गुड़गांव बड़ी सब्जी मंडी खांडसा रोड पर बिहार, पूर्वांचल आदि लोगों बिहार में एनडीए व पीएम मोदी जी की जीत पर लोगों के बीच मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया गया। उन्होंने कहा कि देश में नरेंद्र भाई मोदी व बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने ईमानदारी से काम किया है।

इसीका परिणाम है कि बिहार की जनता ने मोदी जी को तीसरी बार मौका दिया है। इस मौके पर राजू राज,संदीप कुमार,अनुज  सिंह, कमल किशोर, डॉ जेपी कुशवाहा,डॉ बागेश पटेल, बबन सिंह,वीरन सिंह, राजेश पटेल, रीतेश कुमार, शुभम सिंह, जगदेव प्रसाद ,प्रदीप कुमार, राहुल राज,गगन ठाकुर,विद्यानंद, रणधीर राय,अनिल कुमार, राजेश सिंह, हरिमूरत उपाध्याय, प्रिंस चौबे, ददन बाबा, मधुसूदन कुमार आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े

महाराजगंज के नवनिर्वाचित सांसद सीग्रीवाल का दिल्ली में नागरिक अभिनंदन, दी जीत की बधाई 

मैं दाहा नदी!..मुझे बचा लो मेरे बच्चों!

स्टॉक बाजार में सबसे बड़ा घोटाला हु

आ,जेपीसी गठित हो – राहुल गाँधी

क्या आलाकमान दिल्ली में बैठ कर बंगाल में पार्टी को चलाता रहा?

2024 के चुनाव में मंडल ने कमंडल को कैसे दे दी शिकस्त?

Leave a Reply

error: Content is protected !!