बिहार के फरार IPS आदित्य कुमार पटना कोर्ट में किया सरेंडर
फर्जी चीफ जस्टिस से DGP को पैरवी कराने के बाद से फरार थे
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप में सात माह से फरार चल रहे गया के तत्कालीन एसएसपी आदित्य कुमार को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली। आखिरकार मंगलवार को उन्होंने सरेंडर कर दिया। आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार ने पटना सिविल कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उन्होंने मंगलवार को पटना के आर्थिक अपराध के विशेष न्यायालय में आत्मसमर्पण कर नियमित जमानत की अर्जी दायर की।
जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों को सुनने के बाद उनकी जमानत याचिका रद्द कर दी गई है।बिहार कैडर के 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार को सुप्रीम कोर्ट ने 2 हफ्ते में सरेंडर करने का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश की अंतिम तारीख 6 दिसंबर को समाप्त होने वाली थी। उससे पहले आदित्य कुमार ने कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया। आरोप है कि IPS अधिकारी आदित्य कुमार ने अपने ऊपर दायर शिकायत खत्म कराने और बेहतर पोस्टिंग के लिए अपने दोस्त अभिषेक कुमार से डीजीपी को फोन करवाया था। आदित्य कुमार पर शराब माफिया से सांठ गांठ कर अवैध कमाई करने का भी आरोप है।
उनके शातिर दोस्त अभिषेक ने खुद को को पटना हाईकोर्ट का चीफ ज़स्टिस बताते हुए बिहार के तत्कालीन DGP एसके सिंघल को फोन कराने कर आदित्य को लाभ पहुंचाने के लिए कहा था। डीजीपी सिंघल को पता भी नहीं चला कि उन्हें फोन करने वाला कोई शातिर था। वे प्रभाव में आने लगे थे और सर कहकर बात करते थे। लेकिन समय रहते असलियत सामने आ गई। आदित्य का दोस्त अभिषेक पहले गिरफ्तार हो चुका है।
वह व्हाट्सएप के जरीय बड़े बड़े लोगों को चूना लगा देता था।इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल से इस पूरे मामले पर रिपोर्ट भी मांगी है और IPS आद कुमार को इस मामले में अग्रिम ज़मानत देने से इनकार कर दिया था। उसके बाद मजबूर होकर आदित्य कुमार को समर्पण करना पड़ा है।
यह भी पढ़े
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज के 6वां स्थापना दिवस पर हुआ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
बाबा साहब के मूर्ति स्थापना को लेकर प्रशासन और माले कार्यकर्ताओं के बीच तनाव व्याप्त
सीवान के कविता में भगवान कालभैरव का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया
भगवानपुर हाट की खबरें : विश्व मृदा दिवस पर किसान गोष्टी का हुआ आयोजन
सिधवलिया की खबरें : मारपीट में चार व्यक्ति हो गए घायल
मशरक के बहुआरा गांव में जमीनी विवाद में मारपीट, दो घायल
दबंगों ने हत्या की नीयत से राजद के पूर्व अध्यक्ष के घर पर बोला धावा
दरोगा ने मांगी 30 हजार की रिश्वत हुआ निलंबित, मामला बरेली का