आईसीएसई 12वीं की परीक्षा में बिहार की बेटियों ने लहराया प्रतिभा का परचम
आकांक्षा की आईएएस बनने की आकांक्षा तो संगिनी ने पाला जज बनने का सपना
श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्तव, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के जीरादेई प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बंधुहाता उर्दू की शिक्षिका रिंकू सिंह व फौजी अरुण सिंह की बेटी आकांक्षा सिंह ने 12वीं आईसीएसई की परीक्षा में यूपी के देवरिया जिले में अपनी प्रतिभा का झंडा बुलंद किया है। प्रखंड के भैंसाखाल गांव की ग्रामीण पृष्ठभूमि में पली-बढ़ी आकांक्षा लिटिल फ्लावर सलेमपुर स्कूल से 12वीं आईसीएसई परीक्षा में 92.75 फ़ीसदी अंक के साथ जिला टॉपर बन प्रतिभा की एक नई इबारत लिख दी हैं। इस सफलता पर ग्रामीणों सहित स्वजनों, रिश्तेदारों, शिक्षकों व शिक्षा-प्रेमियों द्वारा बधाई का तांता लगा हुआ हैं। जिला, प्रखंड व गांव-मुहल्ले के लोगों का कहना है कि इससे डॉ राजेंद्र बाबू की धरती जीरादेई ही नहीं, वरन् एक बार फिर पूरा बिहार गौरवान्वित हुआ है। आकांक्षा का मुख्य सपना आइएएस बनना है। इसके लिए वह लगातार मेहनत कर रही हैं। बेशक इसमें भी उन्हें सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि अगर स्वजनों का मार्गदर्शन व आशीर्वाद इसी तरह मिलता रहा तो वह अपने मिशन में जरूर कामयाब होकर रहेंगी।
वहीं जीरादेई बीआरसी की बीआरपी मां बबीता सिंह की बेटी संगिनी सिंह ने सीएमएस लखनऊ गोमती नगर कैंपस-2 से 93.50 अंक के साथ सेकंड जिला टॉपर बन आसमान में छेद कर दिया है। यह तबियत से उछाला गया पत्थर था दृढ़ आत्मविश्वास, कड़े परिश्रम व सतत लगन का। संबंधियों के अलावा पापा संजय सिंह अपनी बेटी की इस सफलता से काफी खुश हैं। सेकंड जिला टॉपर की मां बबीता सिंह ने बताया कि संगिनी बचपन से ही काफी मेधावी है।
इस उपलब्धि के पीछे आकांक्षा व संगिनी की कड़ी मेहनत, माता-पिता व परिवार के त्याग व शिक्षकों की प्रतिबद्धता है। इधर, संगिनी की माने तो वह क्लैट में अपना कैरियर बनाना चाहती हैं। वह जज बनकर देश सेवा करना चाहती हैं। इसीलिए उन्होंने विधि का क्षेत्र चुनने का फैसला किया है। द्वय प्रतिभाओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया। वहीं, आकांक्षा व संगिनी के माता-पिता अपनी बेटी की इस सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं। टॉपर आकांक्षा व संगिनी ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ कर दिखाने के सपने पालने वाली अन्य बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बन गई हैं।
यह भी पढ़े
अन्नया ने आइसीएसी में ग्रेड ए लाकर जिले में परचम लहराई.
अपराध की योजना बनाते अपराधियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार