बिहार के शराब माफिया ने काटी ‘पुष्पा’ की कान, पेट्रोल टैंकर से निकली 25 लाख की पेटियां
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के शराब माफिया ने ‘पुष्पा’ की कान काट दी। मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। मुशहरी थाना क्षेत्र में एक तेल के टैंकर से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई। तेल के टैंकर में बने अलग-अलग चैंबर में शराब को छिपाकर रखा गया था। इसकी कीमत 25 लाख रुपए से भी ज्यादा बताई जा रही है। ये कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी।
सूचना मिली थी कि रघुनाथपुर गांव के पास एक तेल के टैंकर में अवैध शराब लाई जा रही है।इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टैंकर को पकड़ लिया। टैंकर में अरुणाचल प्रदेश निर्मित शराब भरी हुई थी। बोलेरे से आया था शाराब की डिलीवरी लेने बिहार के शराब माफिया इसे बंगाल से मंगवाया था। उनका प्लान था कि इसे लोकल शराब के धंधेबाजों को बेचा जाएगा।
शराब को उतारने के लिए तीन गाड़ियां भी मौके पर मंगवाई गई थी। जब्त की गई गाड़ियों में एक पिकअप गाड़ी, एक मालवाहक टेंपो और एक बोलरो शामिल है। शिकंजे में आने से बच गया शराब माफिया उत्पाद विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शराब माफिया को पहले ही इसकी भनक लग गई थी। इसलिए वो कार्रवाई से पहले ही मौके से फरार होने में कामयाब रहे। हालांकि, विभाग शराब माफिया और इससे जुड़े लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहा है।
यह भी पढ़े
हैदराबाद के भारत में विलय की 76वीं वर्षगाँठ मनाई गई
फोटोग्राफी के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं : नीरज कुमार
क्या भारत 2026 तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा?
‘एक देश एक चुनाव’ अमृतकाल की अमृत उपलब्धि बने
विश्व के कई देशों ने ‘एक देश, एक चुनाव’ के मॉडल को अपनाया है
वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के भारतेन्दु सभा कक्ष में राजभाषा सप्ताह का शुभारम्भ
वन नेशन-वन इलेक्शन को केंद्रीय कैबिनेट की हरी झंडी
चोरी कें मामले मे विक्षिप्त युवक की हत्या कर शव फेका अली नगर