बिहार के नए डीजीपी आर एस भट्टी ने ग्रहण किया पदभार, एस के सिंघल से लिया चार्ज
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के नए पुलिस महानिदेशक का पदभार ग्रहण करने आज राजविंदर सिंह भट्टी पटना पहुंचे। पटना एअरपोर्ट पर एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो, एएसपी काम्या मिश्रा के साथ पुलिस अधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके आर एस भट्टी एयरपोर्ट से सीधे पुलिस मुख्यालय गए। फिर आज रिटायर हुए सीनियर आईपीएस संजीव कुमार सिंघल से डीजीपी का चार्ज लिया।
बताते चलें की भट्टी डीजीपी एसके सिंघल की जगह लेंगे।सिंघल का कार्यकाल 19 दिसंबर को समाप्त हो गया।
अब नए डीजीपी बनाये गए आरएस भट्टी का कार्यकाल 30 सितंबर 2025 तक के लिए होगा। वह 1990 बैच के आईपीएस हैं और फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीमा सुरक्षा बल में अपर महानिदेशक के पद तैनात थे। आरएस भट्टी पंजाब के रहने वाले हैं।
आर एस भट्टी पटना के सिटी एसपी के अलावा सीवान, पूर्णिया, बोकारो (अब झारखंड) समेत अन्य कई जिलों में बतौर एसपी रह चुके हैं।
बाहुबली और सीवान सांसद रहे मो. शहाबुद्दीन को दिल्ली से गिरफ्तार करके लाने के कारण खासा सुर्खियों में रहे थे।
इसके अलावा सारण इलाके के दबंग नेता और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह और मोकामा के पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह के बड़े भाई स्वर्गीय दिलीप सिंह पर इन्होंने अलग-अलग मामलों में शिकंजा कसा था।