बिहार के नए DGP का कड़ा रुख, थानेदारों को दिया सख्त फरमान, अब करना होगा ये काम
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार को नया पुलिस प्रमुख मिला, जब 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार ने पुलिस महानिदेशक (DGP) का पदभार संभाला. कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होंने अपराध और माफियाओं पर शिकंजा कसने की दिशा में अहम ऐलान किए.DGP ने सभी अधिकारियों को दिया निर्देश विनय कुमार ने कहा कि पुलिस व्यवस्था को सशक्त और प्रभावी बनाना उनकी प्राथमिकता होगी.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़कों पर पुलिस की उपस्थिति बढ़ाई जाए और गश्त तेज की जाए. जांच प्रक्रिया को भी व्यवस्थित और त्वरित बनाने की जरूरत पर जोर दिया गया. साइबर अपराधों पर नियंत्रण और पेपर लीक जैसे मामलों में सख्त कार्रवाई उनके एजेंडे में सबसे ऊपर है.
अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई शुरू होगी उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार द्वारा लागू नए कानून के तहत माफियाओं और अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई शुरू होगी. थानेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे एक महीने के भीतर अपने क्षेत्र में किसी भी माफिया की गैरकानूनी संपत्ति जब्त करें.
यह कार्रवाई बालू, शराब, परीक्षा घोटाले या किसी अन्य अवैध गतिविधि से जुड़े माफियाओं पर केंद्रित होगी.अपराध पर पूरी तरह से नियंत्रण के लिए पहल नए डीजीपी का कहना है कि अपराध पर पूरी तरह से नियंत्रण के लिए हर स्तर पर ठोस कदम उठाए जाएंगे.
उनका मानना है कि पुलिस को जनता के बीच अपनी सक्रियता और विश्वसनीयता साबित करनी होगी. उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही बिहार में कानून व्यवस्था में सुधार दिखेगा.
यह भी पढे़
नगर थानान्तर्गत देशी पिस्टल के साथ 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
बिहार में पिछले 5 वर्षों में डेटा खपत में 15 गुना की बढ़ोतरी हुई है- मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा
विवाहित महिला को ये बात किसी को नहीं बताना चाहिए
भिखारी ठाकुर के 29 गो रचना प्रकाशित भइल रहे
भोजपुरी समाज के विलक्षण कलाकार भिखारी ठाकुर के जयंती पर शत-शत नमन!
शरद पवार ने पीएम मोदी से की क्यों की भेंट?