बिहार के बेटे को मिली केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी, वीके सिंह बने CRPF के एडीजी; गृह विभाग में दे चुके हैं सेवा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के भोजपुर जिले के रहनेवाले 1994 बैच के सीनियर आइपीएस अधिकारी विनोद कुमार सिंह को केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ का नया एडीजी बनाया है। वे इससे पहले यूपी में एडीजी सुरक्षा की कमान संंभाल रहे थे इससे पहले केंद्र सरकार ने भोजपुर जिले के आरा के एमपी बाग निवासी 1988 बैच के सीनियर आइपीएस अधिकारी रवि सिन्हा को रॉ का चीफ नियुक्त किया था मूलरूप से बड़हरा प्रखंड के लौहर-फरना गांव निवासी विनोद कुमार सिंह मूल रूप से यूपी कैडर के अधिकारी रहे हैं।
वे यूपी के कई बड़े जिलों में बतौर एसपी सेवा दे चुके हैं। इसके अलावा पूर्व में तत्कालीन गृहमंत्री के साथ उनके ओएसडी भी रहे थे विनोद कुमार सिंह की पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात करें तो वे तीन भाइयों में छोटे हैं। उनके पिता किशुन सिंह बिजली विभाग में डायरेक्टर के पद पर रहे थे। एक साल पहले उनका निधन हो गया था।
विनोद सिंह की स्कूली पढ़ाई धनबाद, रांची और पटना से हुई थी। इसके बाद आगे की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से हुई थी। वहां से उन्होंने इतिहास से ऑनर्स किया था। इसके बाद सिविल सेवा की तैयारी की थी।
एक महीने पहले ही आए थे गांव
उनके एक भाई अभय सिंह पटना और दूसरे भाई अरविंद सिंह गजियाबाद में रहते हैं। सिंह के सीआरपीएफ का एडीजी बनने पर गांव के ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है ग्रामीणों ने बताया कि गांव से भी उनका जुड़ाव रहता है। एक महीने पूर्व मई महीने में शादी में भाग लेने के लिए विनोद कुमार सिंह अपने गांव आए थे।
यह भी पढ़े
दारोगा ने अपनी गर्लफ्रेंड से महिला थाने में रचाई शादी, पुलिसकर्मियों ने दुल्हन और दूल्हे को सजाया
अजीत कुमार सिंह के प्रयास से पिछड़े वर्गों का छात्रावास शुरू
आइसा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विरोध में 4 – 5 जुलाई को करेगा भूख हड़ताल
दुष्कर्मी को 20 साल का कठोर कारावास,पानी भरने गई किशोरी से किया था दुष्कर्म
उमेश पाल हत्याकांड के गवाह पर एनकाउंटर में मारे गए शूटर विजय चौधरी के भाई ने किया हमला
गाजीपुर में कच्छा-बनियान गिरोह के 13 बदमाश गिरफ्तार
बकरीद को लेकर पटना पुलिस का फ्लैग मार्च:संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती
गया में सरकारी स्कूल की जमीन पर कब्जे की कोशिश : पुलिस से बचने के लिए दो मंजिल से कूदा
ग्रामीणों ने शादीशुदा प्रेमी-प्रेमिका को आपत्तिजनक हालत में पकड़कर पुलिस को सौंपा, पत्नी ने कि