अनियंत्रित पिकप भान के टक्कर से बाइक चालक की मौत
एन एच 331पर नगवा गांव के समीप हुई घटना
मृत बाइक चालक सारण जिले के एकमा का रहने वाला है
श्रीनारद मीडिया,एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के नगवा गांव के समीप राष्ट्रीय राज मार्ग 331 पर रविवार को एक अनियंत्रित पिकप भान के चालक के नियंत्रण खो देने के कारण एक बाइक चालक को धक्का मार दिया । धक्का
लगने से बाइक चालक के सिर में गंभीर चोट लगने से सिर फट गया । जिससे घटना स्थल पर दम तोड दिया । घटना के बाद स्थानीय लोग शव को सड़क पर रख प्रदर्शन शुरू कर दिया ।
घटना के कुछ देर बाद स्थल पर एंबुलेंस तथा प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर रवि कुमार दलबल के साथ स्थल पर पहुंच शव का पंचनामा तैयार कर पोस्मार्टम हेतु सदर अस्पताल सिवान भेज दिया ।
मृतक युवक के जेब से मिला आधार कार्ड के अनुसार वह सारण जिला के एकमा थाना क्षेत्र का भरोहरपुर गांव के राम दयाल सिंह का पुत्र शिव प्रकाश सिंह बताया जाता है ।
मृतक मलमलिया स्थित रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कंपनी में कार्यरत था । स्थानीय लोगो के अनुसार बाइक चालक
मलमलिया की और से नगवा गांव की ओर अपनी ड्यूटी पर जा रहा था कि भगवानपुर की ओर से मलमलिया की ओर काफी तेज गति से जा रही पिकप भान धक्का मार दिया ।
धक्का इतना तेज रफ्तार में मारा कि बाइक चालक के सिर से हेलमेट लगभग मीटर दूर जा गिरा । बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था । पिकप भान धक्का मारने के बाद चालक पिकप लेकर भागने लगा । जिसे मलमलिया में लोगो ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया । चालक सहित पिकप भान को पुलिस हिरासत में थाना लाया गया । घटना के बाद लगभग दो घंटा तक एन एच 331 पर आवागमन बाधित रहा । जिससे कई वाहनों को रास्ता बदल कर जाना पड़ा । कुछ वाहन आवागमन चालू होने के इंतजार में खड़े प्रतीक्षा करते रहे । स्थानीय लोगो का कहना था कि बड़ी वाहनों के चालको के लापरवाही के कारण आए दिन सड़क पर हो रही हादसे को रोकने के लिए प्रशासन कोई ठोस कदम नही उठा रही है ।
यह भी पढ़े
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया युगपुरुषोत्तम ठाकुर अनुकूलचंद्र जी का 135 वाँ जन्म महोत्सव
Bihar : राज्य के 500 थानों में महिला सहायता केंद्र शुरू, आमजन के लिए अलग वेबसाइट भी ऑपरेशनल
विश्व हिंदी सम्मेलन तो हो गया मगर इससे हिंदी को क्या हासिल हुआ?
सिलीगुड़ी ने क्वार्टर फाइनल के ट्राइब्रेकर मे हैदराबाद आर्मी को छह -पांच गोल से किया पराजित
चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर कसकर पिटाई कर दी