सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की  मौत

सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की  मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, हुसैनगंज, सीवान  (बिहार):

सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ा में बिती रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार हथौड़ा निवासी बदरुलहक का पुत्र सरफराज आलम उम्र 35 वर्ष सोमवार को 7.45 बजे रात में अपनी बाइक से सीवान जा रहे था ।

उसी दौरान सीवान आंदर मुख्य सड़क पर हथौड़ा में ईमली पेड़ व चेन्नई मेडिकल स्टोर के पास सीवान से रघुनाथपुर की तरफ जा रहे बाइक में आमने सामने सीधी टक्कर हो गई टक्कर लगने से सरफराज आलम सड़क के किनारे गीर गया जिसके कारण उसके चोट लगने से उसका सीर फट गया सीर फट जाने से शरीर का काफी खून बह गया ।

गंभीर हालत देखकर ग्रामीण तथा उसके परिजनों द्वारा सदर अस्पताल सीवान में भर्ती कराया गया वहाँ डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर नाजुक स्थिति देख पीएमसीएच पटना रेफर कर दिए पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई इधर उसके मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों सहित सगे संबंधियों में कोहराम मच गया सभी दहाड़ मार कर रोने लगे सरफराज के शव को हथौड़ा उनके घर पर रात में ही बिना।

पोस्टमार्टम कराये लाया गया उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को दोपहर में नमाज़ पढ़ने के पश्चात् गाँव में ही कर दिया गया ।

सरफराज के संबंध में बताया जाता है कि वह चार भाईयों में सबसे छोटा था बड़े भाई नूरवेज़ आलम विदेश से घर आये हैं जबकि   वैश आलम और जुगनू आलम अभी विदेश में ही कार्यरत हैं  ।अभी सरफराज  अविवाहित था वहीं दो बहनें हैं उनमें बड़ी बहन डेजी़ खातून की शादी हो चुकी है जबकि छोटी बहन इफत खातून अविवाहित था परिजनों ने बताया कि वैश आलम अपने भाई के मौत की खबर सुनकर कुवैत से बुधवार को अपने घर आने वाले हैं
सड़क एक्सीडेंट में दुसरा बाइक चालक सुरक्षित है

यह भी पढ़े

मशरक की खबरें ः  अनियंत्रित बाइक सवार ने स्क्रापियों में मारा टक्कर,दो घायल

कोचिंग में बढ़ रही हैं छात्रों की आत्महत्या की घटनाएं, क्यों?

आखिर क्यों भारत के लिए महत्वपूर्ण है Gulf?

कैसे बनती है यूट्रस में रसौलियां और गांठें?

क्या अंग्रेजी भाषा ने भारत की प्रतिभा और अभिव्यक्ति को लकवाग्रस्त कर दिया है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!