मिनी ट्रक की चपेट में आयी बाइक,बाइक सवार महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया- तरवारा मुख्यमार्ग के परमा मोड़ के समीप अनाज से लदा पिकअप ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
बताया जाता है हसनपुरा थाना क्षेत्र तैलकथू निवासी सुरेश प्रसाद की पत्नी हीरामती देवी कपने पुत्र बिलटू कुनार के साथ बाइक से अपनी बहन के घर शादी समारोह में शामिल होने मांझागढ़ थाना के धर्मपरसा जा रही थी। तभी तरवारा की ओर से अनाज से लदे मिनी ट्रक ने परमा मोड़ और अम्बेडकर कॉलेज के बीच पीछे से बाइक में टक्कर मार दी।
जिससे बाइक मिनी ट्रक के अंदर फंस गयी और महिला की बाएं हाथ की चार अंगुलियां कट गईं। स्थानीय लोगों ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया में भर्ती कराया। इस घटना से नाराज स्थनीय लोगों ने तेज गति से ट्रक चला रहे चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी।
साथ ही आक्रोशित लोगों ने मिनी ट्रक का अगला शीशा भी तोड़ दिया। घटना की सूचना पाकर एएसआई फारूक अहमद अंसारी ने आक्रोशित भीड़ को शांत किया। वहीं मिनी ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाना पहुंचाया। वहीं मिनी ट्रक चालक ने बताया कि वह फखरुद्दीनपुर से अनाज खरीदकर बरौली बेचने के लिए ले जा रहा था। असंतुलित होकर ट्रक बाइक से टकरा गया।
यह भी पढ़े
बजट से राहत नहीं तो कोई अतिरिक्त भार भी नहीं,कैसे?
भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक कारें धूम मचा रही हैं.
बिहार में बनेगा विराट रामायण मंदिर, 270 फीट रहेगा ऊंचा.
संस्कृतियों को नष्ट करने में जुटी भाजपा-संघ–राहुल गांधी.
कोविड टीकाकरण हेतु उच्च डिनोमिनेशन वाली सिरिंजों का होगा प्राथमिकता के आधार पर उपयोग