बाइक सवार जीजा-साला दोनों की मौत
बारात में फरमाइशी गाने के विवाद में चाकूबाजी, एक की मौत
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हिन बाजार के पास की है. आनन-फानन में तीनों को आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया वहीं तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. एक साथ दो लोगों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
ऑटो चालक को तलाश जारी
जानकारी के अनुसार तेज गति से आ रहे एक ऑटो ने बाइक सवार तीन को रौंद डाला. इस हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों रिश्ते में जीजा और साला बताये जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. फिलहाल पुलिस हादसे के बाद फरार हुए ऑटो चालक को तलाश कर रही है.
मृतकों की पहचान बक्सर के कोरानसराय थाना क्षेत्र के कोपवां गांव निवासी बालेश्वर सिंह और भोजपुर के संदेश थाना क्षेत्र के अहपुरा गांव निवासी रोशन सिंह के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि रोशन सिंह तीन दिन पहले किसी काम से बक्सर के कोरानसराय थाना क्षेत्र के कोपवां गांव में अपनी बहन नेहा के ससुराल गया था. सुबह जब वह अपने जीजा के साथ बाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था. उसी दौरान दुल्हीनगंज बाजार के समीप विपरीत दिशा से आ रही ऑटो से मोटरसाइकिल में सीधी भिड़ंत हो गई, जिससे दो की मौत और एक जख्मी हो गये.
बारात में फरमाइशी गाने के विवाद में चाकूबाजी, एक की मौत
शादी के घर में मातम पसर गया. तरैयां थाना क्षेत्र के उसरी गांव में रविवार की रात आयी बारात में आर्केस्ट्रा में गाना व लाइट बंद करने के विवाद में हुई चाकूबाजी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक उसरी गांव के अलाउद्दीन का 30 वर्षीय पुत्र हसनैन बताया जाता है. वहीं घायल सुरेश राय के पुत्र धर्मेन्द्र राय व इस्लाम मियां के पुत्र असगर अली शामिल है. गंभीर रुप से घायल धर्मेन्द्र राय का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में हुआ. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीरवस्था में सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया.
गोपालगंज हजियापुर से आयी थी बारात
जानकारी के अनुसार उसरी निवासी फिरोज आलम की पुत्री की शादी रविवार को थी. गोपालगंज हजियापुर से बरात आयी हुई थी. दरवाजा लगने के समय फरमाइशी गाना व लाइट बंद कर दिये जाने के विवाद में बराती व सराती के बीच विवाद व हल्ला गुल्ला होने लगा. इसी दौरान बरात में आये दो युवकों ने चाकू निकालकर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया.
चाकू हसनैन के सीने में लगी और गिर कर घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जबकि सुरेश राय को गम्भीरवस्था में लेकर रेफरल अस्पताल पहुंचे.घटना की सूचना पाकर तरैया थानाध्यक्ष मो. शोएब आलम दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने चाकू मारने वाले बराती के दो युवकों को मौके पर गिरफ्तार कर थाने भेज कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को छपरा भेज दिया. वहीं पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर मामले को शांत करने में जुटी हुई है.
मृतक की पत्नी ने दो बरातियों को किया आरोपित
मृतक हसनैन की पत्नी सबना बीबी ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें कहा गया है कि बरात में दरवाजा लगने के समय लाइट बंद करने को लेकर बराती व सराती में हल्ला गुल्ला होने लगा.उसी समय खाना खिला रहे मेरे पति हसनैन के ऊपर पीला कपड़ा पहने गोपालगंज के केथवलिया निवासी अरमान अली के पुत्र आसिफ अली व हजियापुर निवासी आजाद अली के पुत्र शहजाद अहमद मेरे पति के ऊपर ताबड़तोड़ चाकू मारने लगे. मेरे पति घायल होकर जमीन पर गिर गये तबतक पांच और लोग भी मारने लगे जिन्हें में नही पहचानती हूं. इनलोगों ने मेरे पति को चाकू गोदकर हत्या कर दिये. तरैया थानाध्यक्ष मो.शोएब आलम ने बताया कि बरात में चाकूबाजी की घटना में पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर ली है.