भगवानपुर हाट के रामपुर लौवा में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत
दो दिन बाद बहन के आने वाली थी बारात
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान ( बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के रामपुर लौवा प्राथमिक विद्यालय के पास शुक्रवार को किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई।मृत युवक मैरी सुदामा गांव के काशीनाथ राय का 35 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार राय है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है की युवक अपने फुआ को लेने के लिए बाइक से भगवानपुर जा रहा था तभी मोरा भगवानपुर मुख्य मार्ग पर रामपुर लौवा प्राथमिक विद्यालय के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आकर घायल हो कर सड़क पर गिर पड़ा ।जिसे राहगीरों उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
अस्पताल पहुंचने पर घायल युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।घटना सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, एसआई रवि कुमार, एएसआई शैलेश कुमार सिंह अस्पताल पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया।वही घटना की सूचना मिलने पर युवक पिता काशीनाथ राय,चाचा सुरेंद्र राय व चचेरा भाई पंकज कुमार राय सहित अन्य ग्रामीण व स्वजन अस्पताल पहुंचे ।
शव को देख पिता काशी नाथ राय दहाड़ मार मार रोने लगे । जिन्हे ग्रामीणों ने संभाला । मृतक की शादी हो गई थी । उसकी पत्नी आशा देवी है ।उसे तीन पुत्री खुशबू कुमारी , शिवानी कुमारी तथा सलोनी कुमारी एवं एक पुत्र आयु कुमार है ।
पप्पू कुमार राय पानीपत में काम करता था । वह बहन के शादी में छुट्टी ले घर आया था ।
दो दिन बाद बहन के बारात आने वाली थी … बहन को डोली में विदा करने से दो दिन पहले ही भाई की अर्थी उठने से गांव में हाहाकार मचा हुआ है । बहन के शादी की तैयारी को अंतिम रूप में जुटा भाई पप्पू कुमार राय के बारे में कौन जानता था कि बहन की डोली को कंधा देने से दो दिन पुर्व ही भाई की अर्थी उठ गई । भाई के मौत पर बहन संगीता कुमारी का रो रो कर बुरा हाल हो गया था । बुजुर्ग पिता काशी नाथ राय रो रो कर कहते सुने गया । हे भगवान तेरी कैसी लीला
है । बेटी के विवाह से दो दिन पूर्व छीन लिया बेटा ।
महिला के आवेदन पर तीन के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान ( बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के माघर बाजार निवासी उत्तम कुमार की पत्नी सुनीता देवी के आवेदन पर
गुरुवार के पट्टीदार द्वारा मारपीट करने तथा गाली गलौज करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में राहुल कुमार , प्रमिला देवी तथा अंजली देवी
के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
यह भी पढ़े
सीवान : सिपाही हत्याकांड में फरार चल रहा कुख्यात रइस खान ने कोर्ट में किया सरेंडर
बाराबंकी की खबरें : पुलिस ने अभियान चलाकर विभिन्न मामलों में आठ अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
सैमसंग गैलेक्सी एस23 5जी फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर ऐमजॉन पर 21000 रुपये की छूट
Kathal Movie Review: सामाजिक व्यंगात्मक जॉनर वाली फिल्म कटहल… औसत कॉमेडी मूवी बनकर रह गयी