ट्रैक्टर एवं बाइक की टक्कर में बाइकसवार युवक की मौत
परदेश से कमाकर लौटे मनु की घर पहुँचने से पहले हुई मौत ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
लखनपुर बंगराघाट पुल मार्ग पर चकिया गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम ट्रैक्टर एवं बाइक की सीधी टक्कर में बाइक चालक की मौत हो गयी वही पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया .मृत युवक चकिया गांव निवासी स्वर्गीय विश्वनाथ बैठा का 24 वर्षीय अविवाहित पुत्र मनु बैठा बताया जाता है .
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मनु परदेश से अपनी बहन के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए मड़वा बसहिया गांव आया हुआ था . शादी समारोह खत्म होने के बाद वह अपने भतीजे आदित्य कुमार बैठा के साथ शुक्रवार की शाम बाइक से अपने घर लौट रहा था .
इसी दौरान घर से कुछ दूर पहले उसके बाइक की विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से टक्कर हो गयी .घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण दौड़े एवं घायल युवकों को इलाज के लिए सीएचसी पानापुर लाये जहां चिकित्सकों ने मनु बैठा को मृत घोषित कर दिया .
वही घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया .युवक के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया . युवक के मौत की खबर मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस सीएचसी पहुँची एवं शव को कब्जे में कर शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजवाया .
पोस्टमार्टम के बाद मनु का शव जैसे ही चकिया पहुँचा परिजनों में चीत्कार मच गया .परिजनों के करुण चीत्कार से उपस्थित हर किसी की आंखे नम हो जा रही थी .मृतक तीन भाइयों में मांझिल था एवं अगले साल उसकी शादी होनेवाली थी .
यह भी पढ़े
झारखंड : दुमका में स्पेन की युवती से गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ़्तार
पहले दिन 4:30 शाम तक 18636 लोगों का बनाया गया आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड:
CRPF के आईजी IPS अनुराग अग्रवाल के जिम्मे होगी भारतीय संसद की सुरक्षा व्यवस्था
खगड़िया में कुख्यात हिमांशु यादव गिरफ्तार, दियारा इलाके में आतंक का था दूसरा नाम, 50 हजार था इनाम
मधुबनी में CSP से 5 लाख 56 हजार की लूट, बदमाशों ने पिस्टल से मारकर संचालक को किया जख्मी