सुपौल में गश्ती पुलिस जवानों को बाइक सवार ने मारी टक्कर, दो पुलिसकर्मी हायर सेंटर रेफर

सुपौल में गश्ती पुलिस जवानों को बाइक सवार ने मारी टक्कर, दो पुलिसकर्मी हायर सेंटर रेफर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

सुपौल में वाहन चेकिंग के दौरान गश्ती पुलिस टीम को एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने ठोकर मार दी. इस हादसे में तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए फौरन अस्पताल पहुंचाया गया. इनमें दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. जिन्हें बेहतर इलाज की जरूरत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना नदी थाना क्षेत्र के बेला सड़क मोड़ के पास हुई है. बाइक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

वाहन चेकिंग कर रहे थे पुलिसकर्मी सुपौल के नदी थाना क्षेत्र के बेला मोड़ के पास रविवार की रात को पुलिस की टीम वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने सड़क किनारे खड़े गश्ती पुलिस कर्मियों को टक्कर मार दी. बाइक की रफ्तार तेज थी. ठोकर से तीन पुलिसकर्मी जख्मी होकर गिर गए.आनन-फानन में घायल पुलिसकर्मियों को अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में भर्ती कराया गया.

जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो पुलिस कर्मी को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया.दो जवान हायर सेंटर रेफर इस हादसे में दो पुलिसकर्मियों को अधिक चोटें लगी हैं जिन्हें रेफर कर दिया गया है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही निर्मली एसडीपीओ राजू रंजन कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और घायल पुलिस कर्मियों का हाल जाना. बताया गया है कि इस घटना में गजाधर प्रसाद और राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हैं जबकि राकेश पासवान चोटिल हुए हैं. निर्मली एसडीपीओ राजू रंजन ने बताया कि गश्ती के दौरान यह घटना हुई.

 

यह भी पढ़े

अजय सिंह बने सारण जिला एथलेटिक्स संघ के कार्यकारी अध्यक्ष

दारौंदा प्रखंड क्षेत्र के  मंदिरों में बड़े ही धूम धाम से मनाया भगवान श्रीकृष्‍ण का छठियार

द बेस्ट स्पोकेन इंग्लिश के बच्चों को किया गया सम्मानित

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने पर राजीव रंजन जी को जीकेसी सिवान ईकाई ने दी बधाई

 सिधवलिया की खबरें : पूर्व विधायक व जद यू नेता मंजीत सिंह ने गोपालगंज से पटना की बस चलाने का किया मांग

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने ललन सिंह को पीपल पत्तों में आकृति उकेर दी जन्मदिन बधाई

पूर्व सीएम दरोगा प्रसाद राय की जयंती मनायी गयी

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!