बड़हरिया में साइकिल सवार को बचाने में गयी बाइक सवार की जान, एक अन्य घायल

बड़हरिया में साइकिल सवार को बचाने में गयी बाइक सवार की जान, एक अन्य घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया तरवारा- मुख्यमार्ग के सदरपुर मठिया स्थित सदरपुर मध्य विद्यालय के सामने एक साइकिल सवार को बचाने के क्रम में बाइक सवार के अनियंत्रित होकर गिरने से बाइक चालक की मौत हो गई।

मृतक की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के हरदियां महादलित बस्ती निवासी विक्रमा राम का 20 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार और बाइक पर दूसरे सवार हरदिया गांव के अच्छेलाल राम के पुत्र प्रिंस कुमार 12 वर्ष के रुप में हुई है। घायल प्रिंस कुमार का इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है।

घटना के बारे में बताया जाता है कि अरुण कुमार अपने घर हरदियां में पम्पसेट में तेल डालकर तुरंत किसी काम को लेकर बाइक से प्रिंस कुमार के साथ सदरपुर मठिया की ओर जा रहा था। तभी सदरपुर मठिया के समीप बाइक की गति तेज होने के कारण अचानक एक साइकिल सवार को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर घिसटते हुए काफी दूर चला गया। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई। जिसको इलाज के लिए सीएचसी ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गयी।

वही बाइक पर सवार प्रिंस कुमार बाइक से कुछ दूरी पर जा गिरा। जिससे उसको हल्की चोट लगी। ईधर दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने टेम्पो से स्थानीय सीएचसी में लाया, जहां डॉक्टरों ने अरुण कुमार राम को मृत घोषित कर दिया।

अरुण था जीएम हाई स्कूल सह इंटर कालेज में बारहवीं कक्षा का छात्र
बता दें कि अरुण कुमार जीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज के 12 वीं कक्षा का छात्र था। जो 2024 में आईएससी का वार्षिक परीक्षा देने वाला था। वह काफी मेधावी और मिलनसार स्वभाव का था।

तीन भाइयों में सबसे बड़ा था अरुण
अरुण तीन भाईयों और एक बहन में सबसे बड़ा था। जो अपने पिता के कार्य सहयोग करता था। अरुण के पिता मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। मृतक अरुण का छोटा भाई मनोज राम 18 वर्ष और मुकेश राम 16 वर्ष और एक बहन है।

हरदियां दलित बस्ती में पसरा मातमी सन्नाटा
जैसे ही अरुण का शव उसके गांव हरदिया दलित बस्ती पहुंचा। गांव में कोहराम मच गया। परिजनों की चीख- चीत्कार से सबकी आंखे नम होते जा रही थीं।मां मुन्नी देवी, पिता विक्रम राम, भाई मुकेश और मनोज का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

यह भी पढ़े

जिसने हर किरदार को जिया: रेखा

 अंपू हत्या मामले में पिता ने आवेदन देकर नौ लोगो को किया आरोपित

भगवानपुर हाट की खबरें : महिला के आवेदन पर पुत्र के गुमशुदगी का प्राथमिकी दर्ज

प्रशिक्षण के समापन पर प्रशिक्षुओं को दिया गया प्रमाण पत्र

11 वें नेशनल गटका चैम्पियनशिप 2023 में भाग लेने के लिए भगवानपुर का सक्षम दिल्ली रवाना

 हनुमान जी के घर का पता मिल गया …

भूख हड़ताल कर सेविकाओ एवं सहायिकाओ ने किया विरोध 

गहनों से भरा थैला बाईक की डिक्की तोड़कर ले भागे उच्चके 

अन्त काल में जैसी मति वैसी गति – शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती

रघुनाथपुर में पहली बार होगा 24 अक्टूबर को रावण बध,भाजपा अध्यक्ष के नेतृत्व में तैयारी शुरू

आज का सामान्य ज्ञान दुनिया का सबसे बड़ा देश, पृथ्वी के 10 फीसदी हिस्से पर है कब्जा

दोस्त के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के बहाने सरकारी शिक्षक ने भाभी का गंदा वीडियो बनाकर कई बार किया दुष्कर्म, पैसे भी वसूले

Leave a Reply

error: Content is protected !!