अर्धनिर्मित पुलिया में गिरने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल.
श्रीनारद मीडिया, ऍम सुवर्णा,भगवानपुर हाट,सीवान.
एन एच 331पर शनिवार के शाम नदुआ पोखरा के पास एन एच द्वारा सड़क पर बनाए जा रहे पुल के अर्धनिर्मित होने के कारण एक बाइक सवार युवक नियंत्रण खो देने से पुल में जा गीरा । अर्धनिर्मित पुल में गिरने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल लहूलुहान हो हो गया । सड़क से गुजरे रहे राहगीरों ने घायल युवक को एक निजी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया घायल युवक सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र के खोड़ी पाकड़ खड्ग गांव के संजय सिंह का 23 वर्षीय पुत्र प्रियांशू कुमार सिंह बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक से युवक छपरा के तरफ से मलमलिया की ओर जा रहा था अर्धनिर्मित पुल के पास पहुंचते युवक ने नियंत्रण खो दिया और गिर पड़ा । घायल युवक का बायां कान तथा कई अन्य जगह कट गया था।जिसके काफी खून बह रहा था । स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण में लगी कंपनी के लापरवाही के कारण लंबे दिनों से पुल निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है।जिसके कारण आए दिन वाहन चालक अनियंत्रित होकर अर्धनिर्मित पुल में गिरने से घायल हो रहे है.
- यह भी पढ़े……
- विधिक जागरूकता शिविर में असंगठित मजदूरों को संगठित करने पर हुई चर्चा.
- भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन सम्पन्न.
- भूखे-प्यासों के भोजन की सतत् व्यवस्था कोई योगी ही कर सकता है-कमांडेंट अभिषेक।
- सर्पदंश से मांझी सीतलपुर निवासी मनमोहन उर्फ भूअर की हुई मौत.