बाइक सवार महिला सड़क दुघर्टना में घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, साण (बिहार)
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के पचखंडा गांव में बाइक सवार महिला अनियंत्रित अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई जिसमें बाइक पर पीछे बैठी महिला सड़क पर गिर गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराई गई जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।
घायल तरैया थाना क्षेत्र सरेया रत्नाकर गांव निवासी श्री राम सिंह की 60 वर्षीय पत्नी कलावती देवी के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर महिला की गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।
घटना के बारे घायल के परिजनों ने बताया कि महिला रिश्तेदारी में शामिल होकर बाइक पर सवार होकर रामपुर भगवानपुर गांव से मशरक के रास्ते अपने गांव सरेया रत्नाकर जा रही थी कि पचखंडा गांव में पीछे से जा रहीं अनियंत्रित अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला सड़क पर गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गयी।
- यह भी पढ़े
- 75 वर्षीय बुजुर्ग को 40 साल तक ट्रायल के बाद मिली जमानत,कैसे?
- पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर निकला जुलूस, लोगों ने अमन की मांगी दुआ
- गुठनी में महिला ने नदी में कूद आत्महत्या की किया कोशिश, पुलिस ने बचाया
- दहेज लोभियों ने महिला का गला दबाकर की हत्या
- पटना पुलिस ने शिक्षा विभाग के रिटायर्ड कर्मी के घर हुई डकैती मामले का किया खुलासा
बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटी मोटरसाइकिल, चलाई गोली
महिला जदयू अध्यक्ष ने जारी की जिला कार्यकारिणी की सूची