बाइक सवार अपराधियों ने रुपये लूटे
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे में अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक पखवारे के अंदर लूट की दूसरी घटना को अंजाम दिया है. इस बार अपराधियों ने एटीएम से पैसे निकाल कर अपने घर जा रहे एक युवक से हथियार का भय दिखाकर 44 हजार रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से हुस्सेपुर की तरफ निकल गये. मामले को लेकर पीड़ित युवक के बयान पर स्थानीय थाने में चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
एटीएम से पैसा निकाल कर जा रहा था घर
गोपालगंज में एक पखवारे के अंदर लूट की दूसरी वारदात के कारण इलाके में लोगों के बीच दहशत का माहौल है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के दुबवलिया गांव निवासी अमित सिंह मंगलवार की शाम एटीएम से पैसा निकालने भोरे गये हुए थे. एसबीआइ एटीएम से 40 हजार रुपये निकालकर घर वापस लौट रहे थे. अभी उनकी बाइक लखरांव बाग के पास पहुंची थी, तब तक दो बाइकों पर सवार चार लोगों ने आगे से घेर लिए.
पीड़ित द्वारा बाइक रोकने पर उसे हथियार के बल पर उसके पास रखे 44 हजार नगद, आधार एवं एटीएम कार्ड लूट लिया. सभी अपराधी पैसा लूट कर हुस्सेपुर की तरफ भाग निकले. घटना को लेकर पीड़ित के बयान पर स्थानीय थाने में चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार
वहीं, गोपालगंज के भोरे पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसे आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया. बता दें कि चार सितंबर 2021 को भोरे के काली मोड़ से चोरी हुई एक बाइक की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसी बीच पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के भगत चफवां गांव के नागेंद्र गोंड को पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. उसे आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया.
चल रहा था फर्जी पुलिस थाना
बिहार के बांका शहर में पुलिस के नाक के नीचे एक फर्जी थाने का संचालन किया जा रहा था. बुधवार की सुबह शहर के अनुराग गेस्ट हाउस में संचालित हो रहे इस फर्जी पुलिस थाने पर छापेमारी की गई. छापेमारी में पुलिस ने फर्जी पुलिस वर्दीधारियों को पिस्टल और अन्य फर्जी कागजात के साथ गिरफ्तार किया.
गेस्ट हाउस में चल रहा था थाना
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी की शहर के एक गेस्ट हाउस में फर्जी थाने का संचालन किया जा रहा था. इसके बाद पुलिस ने गेस्ट हाउस में छापेमारी की. यहां छापेमारी के दौरान पुलिस कर्मियों ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है. इस थाने में दारोगा का किरदार निभा रही युवती अनीता देवी के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा बरामद किया. गिरफ्तार की गई अनिता देवी बताती है कि यह कट्टा उसके वरीय पदाधिकारी द्वारा सीखने के लिए दिया गया था. और उसकी बहाली झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कहने पर हुई है.
कई लोगों को किया गया गिरफ्तार
गेस्ट हाउस में चल रहे इस फर्जी थाने से फुल्लीडुमर के लौढिया गांव के रमेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है जो की यहां मुंशी का काम कर रहे थे. इसके साथ ही सुल्तानगंज के खानपुर की रहने वाली जुली कुमारी को भी हिरासत में लिया गया है. भागलपुर जिला अंतर्गत खानपुर के आकाश कुमार को भी पुलिस वर्दी में कई अन्य कागजात के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सभी ने बताया की वह अपने सीनियर ऑफिसर भोला यादव जो की फुल्लीडुमर के रहने वाले हैं के निर्देश पर काम करते थे.
500 रुपये मिलती थी दिहाड़ी
गेस्ट हाउस से पुलिस ने फर्जी पुलिस वालों के निजी रसोइए को भी गिरफ्तार किया है और पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार फर्जी पुलिस कर्मियों ने बताया की उन्हें यह काम करने के लिए प्रतिदिन 500 रुपये मिलते थे. इस फर्जी थाने में प्रतिदिन लोग फ़रियाद लेकर पहुंचते थे जिसे यह फर्जी पुलिस वाले डरा धमका कर सुलझा देते थे.
- यह भी पढ़े……
- माउंटेन मैन दशरथ माँझी के 14वां पुण्यतिथि पर नमन करत विनम्र श्रद्धांजलि– राजेश भोजपुरिया
- पूर्व सांसद पप्पू जहरीली शराब से मृत परिवारों के परिजनों से मिले
- अपराधियों ने युवक से हजारों रुपये लुटे
- हत्याकांड का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार
- क्या शिक्षा, पेयजल और बिजली को ‘मुफ्त की रेवड़ी’ कहा जा सकता है?