मोतिहारी में बाइक सवार अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या

मोतिहारी में बाइक सवार अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के मोतिहारी में बाइक सावर अपराधियों ने एक युवक को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसके बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। घटना मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में झड़वा कब्रिस्तान में पास की है। मृतक युवक की पहचान झड़वा गांव निवासी दिवंगत अब्दुल रशीद के बेटे तबरेज (35) के रूप में हुई है।जानकारी के मुताबिक, तबरेज गांव की मस्जिद में नमाज अदा कर कब्रिस्तान में अपने माता-पिता की कब्र पर दुआ मांगने जा रहा था। तभी एक बाइक से आए दो अपराधियों ने तबरेज पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिया, जिसमें गोली उसके सिर में जा लगी।

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हुए और आनन-फानन में उसे इलाज के लिए मोतिहारी के रहमानिया मेडिकल सेंटर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जानकारी के अनुसार, मृतक तबरेज का आपराधिक इतिहास रहा है। पूर्व में वह जेल भी जा चुका है। वहीं, मृतक तबरेज की गोली मारकर हत्या क्यों की गई है, इसका कारण पता नहीं चल सका है। हालांकि गांव में चर्चा है कि जमीन का विवाद चल रहा था, हो सकता है उसी वजह से उसकी हत्या की गई हो या फिर उसके आपराधिक विरोधियों ने हत्या को अंजाम दिया हो।

बताया जा रहा है कि मृतक तबरेज की पांच वर्ष पहले शादी हुई थी। उसका तीन वर्ष का एक बेटा है। वहीं, घटना के बाद से तबरेज की मां, बहन और भाभी का रो-रो कर बुरा हाल है। तबरेज चार भाइयों में सबसे छोटा था।अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि एक युवक की गोली मार कर हत्या की गई है। मृतक तबरेज अपराधी पृष्ठ भूमि का व्यक्ति था। वह तीन साल जेल में रह कर आया था। अभी पिपरा कोठी थाना के 144/22 ट्रक लूट कांड में फरार था। हत्या के पीछे की वजह आपसी रंजिश सामने आ रही है।

यह भी पढ़े

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्थानीय निकाय शिक्षक सक्षमता परीक्षा (सीटीटी), 2024 (प्रथम) का परीक्षाफल जारी

किया

स्कॉलर एजुकेयर स्कूल में रिपोर्ट कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन

इंटरमीडिएट की परीक्षा में पंडित गिरीश तिवारी के प्रपौत्र राहुल ने अपने स्कूल में सर्वाधिक अंक लाकर किया दादा जी का नाम रौशन

Leave a Reply

error: Content is protected !!