बाइक सवार बदमाशों ने घर में घुसकर पुजारी को मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के बांका में गोलीबारी हुई है. घटना जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत नयाडीह गांव की है. जहां देर रात घर में घुसकर बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने घनश्याम यादव को कनपट्टी में गोली मार दी. उसे गंभीर अवस्था में पटना रेफर कर दिया गया है. गोली लगने वाला घायल शख्स पुजारी है, जो पूजा-पाठ के साथ खेती-बाड़ी भी करता था.
घर में घुसकर मारी गोली:घायल पुजारी घनश्याम यादव के बेटे नयाडीह गांव निवासी 28 वर्षीय कृतम यादव ने बताया कि हम सभी परिवार के लोग खाना खाकर देर रात घर में सोए हुए थे. मेरे पिताजी घनश्याम यादव घर के दरवाजा के पास सोये हुए थे. देर रात अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर मेरा भाई पवन यादव हल्ला करते हुए दौड़कर बाहर निकला. इसके बाद घर के दरवाजे के पास देखा कि पिताजी के कनपट्टी में गोली मारकर बाइक सवार दो अज्ञात अपराधी मौके से भाग रहे थे.
गंभीर हालत में पटना रेफर: वहीं, गोली लगने के कारण घनश्याम यादव खून से लथपथ होकर घर में गिरे हुए थे. हल्ला सुनकर घर वाले और आसपास के लोग मौके पर दौड़ कर पहुंचे. इसके बाद घनश्याम यादव को गंभीर अवस्था में रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देर रात भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर द्वारा इलाज करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. यहां भी डॉक्टर द्वारा इलाज करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया है.”हम सभी लोग रात का खाना खाकर घर में सो रहे थे. पिताजी दरवाजा के पास सोये हुए थे. देर रात अचानक गोली चलने की आवाज आई. मेरा भाई दौड़कर गया तो देखा कि पिताजी की कनपट्टी में गोली लगी है.
वहीं दो अपराधी बाइक से भाग रहे थे. कनपट्टी में गोली लगने के कारण घनश्याम यादव की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. *कृतम यादव, घायल घनश्याम यादव के बेटे*अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज:वहीं, रजौन अपर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी है. साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की.
थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि आवेदन के अनुसार केस दर्ज कर पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे. हालांकि गोली मारने वाले अपराधियों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. जिसके कारण अभी अज्ञात लोगों के विरुद्ध ही मामला दर्ज कराया गया है.+
यह भी पढ़े
यूपी से आकर झारखंड में करते थे वाहनों से डीजल चोरी, पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा
वीडियो वायरल करने वाला आरोपी पुलिस को चकमा देकर हुआ था फरार
पूर्व विधायक और मुखिया पर हमला मामले में एक्शन, पुलिस ने हथियार के साथ दो बदमाशों को दबोचा
चिटफंड कंपनी ने की महिलाओं से लाखों की ठगी:फतुहा स्टेशन रोड में बनाया था ऑफिस