बाइक सवार बदमाशों ने 8 साल के बच्चे का किया अपहरण, पीछा करने पर छोड़ कर भागे
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
बिहार के वैशाली जिले के महुआ में बाइक सवार दो बदमाशों ने आठ साल के बच्चे का अपहरण कर लिया. बच्चे को अपहरण कर भाग रहे अपहरणकर्ताओं की इस दौरान मोबाइल गिर गया. ग्रामीण शोर मचा अपहरणकर्ताओं का पीछा किया तो वो घबरा कर बच्चे को गांव से आधा किलोमीटर दूर रास्ते में छोड़ कर फरार हो गए. पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया है. घटना कटहरा ओपी क्षेत्र के करहटीया बुजुर्ग गांव की है.
मिली जानकारी के मुताबिक गांव के निवासी प्रिंस यादव का आठ वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार घर के दरवाजे पर खेल रहा था. इस दौरान वहां एक बाइक पर सवार होकर दो बदमाश वहां आए और उन्होंने मौका देख कर प्रियांशु का अपहरण कर लिया. पीड़ित परिवार ने कटहरा ओपी पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद कटहरा ओपी अध्यक्ष फेराज हुसैन अपने दल-बल के साथ वहां पहुंचे और छानबीन में जुट गए. परिजनों ने बताया कि प्रियांशु अपने माता-पिता के साथ महाराष्ट्र के नासिक में रहता हैं. वहां उसके पिता अपने जीवन यापन के लिए फल बेचने का काम करते हैं. लगभग डेढ़ माह पहले प्रियांशु अपनी मां के साथ गांव आया था तब से वो यहीं पर रह रहा है.
बताया जा रहा है कि प्रियांशु के घर आए दो बदमाशों ने दरवाजे के समीप मोटरसाइकिल खड़ी कर दी. इस दौरान एक युवक प्रियांशु से बात करने लगा जबकि दूसरा शख्स ने मोटरसाइकिल को स्टार्ट कर रखा था. बात करते-करते अचानक बदमाश ने प्रियांशु को गोद में उठा लिया और उसे बाइक पर बिठा लिया और भागने लगा. जब तक घरवाले कुछ समझ पाते तब तक दोनों अपहरणकर्ता पश्चिम दिशा की ओर भाग निकले. इस दौरान परिजनों के द्वारा शोर मचाया गया तो ग्रामीणों की भीड़ वहां जुट गई.
वहीं, बच्चे का अपहरण कर भागने के दौरान बदमाशों को मोबाइल फोन गिर गया था जिसे परिजनों ने पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस इस आधार पर मामले की छानबीन और कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़े
स्वास्थ्य मेला का किया गया आयोजन, जनप्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा